जयपुर: हनुमान जी के दर्शन कलियुग में सभी ग्रहों को नाश करने वाला है। मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का दर्शन राहु-केतु के दोषों से भी मुक्ति दिलाता है। लेकिन यदि जब हनुमान जी का दर्शन सहज हो जाए तो जीवन के हर कष्ट मुक्ति भी सहज ही होती है।
यह भी पढ़ें....NASA: आज रात मिड नाइट में दिखेगा आसमान में अद्भुत नजारा, जो होगा रोमांचक
यह सुनकर थोड़ा आश्चर्य जरुर होगा लेकिन यह सच है कि बेंगलुरु की सड़कों पर चलने पर यहां हनुमान का रौद्र रूप विराजमान है। ऐसा लगेगा कि आप साक्षात हनुमान जी से मिल रहे हैं। इस शहर में अगर सड़क पर निकलें तो हर जगह रौद्र रूप में केसरिया रंग के भगवान हनुमान का चेहरा दिखेगा।
यह भी पढ़ें....नौकरी और रिश्तों पर डालेगा असर बुध ग्रह, क्या पड़ेगा आपकी राशि पर प्रभाव
चाहे ट्रैफिक सिग्नल पर इसके खुलने का इंतजार कर रहे हों, या भारी जाम में फंसे हों, खेल रहे हों, पार्क में घूम रहे हों, जहां नजर डालेंगे, वहीं बस यही भगवान होंगे। मतलब दृष्टि जहां-जहां भी जाएगी आपको हनुमान जी के ही दर्शन होंगे।लेकिन बता दें कि यह कोई चमत्कार नहीं है, बल्कि एक आर्टिस्ट का कमाल है। ये कमाल है एक ग्राफिक डिजाइनर का और उसने कुछ ऐसा किया है कि आज इस मेट्रो सिटी को देखकर ऐसा लगता है जैसे वह रौद्र हनुमान के प्रति सम्मोहित ही हो चुका है।