घर के मंदिर में रखते हैं ये मूर्तियां, होगा आपका ही सर्वनाश

Update: 2017-09-18 03:08 GMT

जयपुर: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का हर एक कोना वास्तु रहित होना चाहिए। ऐसा नहीं होता तो घर में हमेशा कोई न कोई मुसीबत लगी रहती है। घर के हर स्थान की जगह मंदिर का भी वास्तु होता है। घर में मंदिर की दिशा, उसका स्थान, मूर्तियों को रखने का सही तरीका, कौन सी चीज मंदिर में रखनी चाहिए। कौन सी नहीं ये सब मायने रखता है। मंदिर को सही दिशा में बनवाने से घर में सुख शांति का माहौल रहता है और हमेशा बरकत होती है। कौन सी मूर्तियां हैं जिन्हें मंदिर में नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि इन मूर्तियों को रखने से घर से सुख छिन जाता है।

यह भी पढ़ें...राशिफल: वृष राशि वाले कर सकते हैं धार्मिक यात्रा, जानें कैसा रहेगा आपका सोमवार

*इनकी मूर्ति मंदिर में कभी स्थापित नहीं करनी चाहिए। भैरव तंत्र विधा के देवता है और इनकी पूजा हमेशा घर के बाहर होनी चाहिए।

*नटराज भगवान शिव का रौद्र रूप हैं, यानी क्रोधित अवस्था में रहते हैं वो। इनकी मूर्ति लाने से घर में अशांति फैलती है।

यह भी पढ़ें...वैवाहिक रिश्तों की डोर होगी मजबूत या कमजोर, बताएगा साप्ताहिक राशिफल

*शनि देव की पूजा हमेशा घर से बाहर करनी चाहिए।

*शनि, राहु और केतु तीनों ही पापी ग्रह होते हैं। इनकी पूजा करने से जीवन में कष्ट कम होता है लेकिन इनकी मूर्ति घर में स्थापित करने से इनसे जुड़ी निगेटिव ऊर्जा भी घर में आती है।

 

Tags:    

Similar News