सहारनपुर: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष 9 अक्तूबर को देश भर में ये पर्व मनाया जाएगा। इसे चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी (अर्थात उस चतुर्थी की रात्रि को जिसमें चंद्रमा दिखाई देने वाला है) उस दिन सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी आयु, अच्छा आरोग्य तथा सौभाग्य का संकल्प लेकर दिनभर निराहार रहकर उपवास करती है।
यह भी पढ़ें : अगर आप भी हैं नव विवाहिता, तो जानिए करवा चौथ पूजन की पूरी और सही विधि
इस दिन भगवान शिव तथा मां पार्वती, स्वामी कार्तिकेय तथा भगवान श्रीगणेश एवं चंद्रमा का पूजन करने का विधान है। इनके पूजन के दौरान निम्न मंत्रों का जाप करना विशेष फलदायी रहता है। अत: करवा चौथ के दिन इन मंत्रों का जाप अवश्य किया जाना चाहिए।
करवा चौथ व्रत पूजा के मंत्र...
यह भी पढ़ें: इस करवा चौथ लगाएं हाथों में ये डिजाइन, मेहंदी से महके पति का जीवन
* पार्वतीजी का मंत्र - ॐ शिवायै नमः
यह भी पढ़ें: इस करवा चौथ बढ़ेगा रिश्तों में मिठास, जब पति समझे पत्नी के मन की बात
* शिव का मंत्र - ॐ नमः शिवाय
यह भी पढ़ें: करवा चौथ व्रत स्पेशल: क्या आप भी हैं ऑफिस गोइंग वुमेन, तो इन बातों पर दें ध्यान
* स्वामी कार्तिकेय का मंत्र - ॐ षण्मुखाय नमः
यह भी पढ़ें: ना साड़ी, ना लहंगा, इस करवा चौथ अपनाइए इन आउटफिट्स का गहना
* श्रीगणेश का मंत्र - ॐ गणेशाय नमः
यह भी पढ़ें: ट्रैकिंग का रखते हैं शौक तो कुछ तरीकों को अपनाकर करें उस दौरान मौज
* चंद्रमा का पूजन मंत्र - ॐ सोमाय नमः