क्या आपको पता है सोने से जुड़ी बातें, सिरहाने रखते हैं पानी तो सेहत की होगी हानि
लखनऊ: जीवन में नियमों का होना बहुत जरूरी है। चाहे वो नियम अपने लिए हो या दूसरों के, सबके लिए मायने रखता है। सोने, उठने, बैठने तक के नियम हमारे धर्म ग्रंथों में बताए गए है। इनका पालन कर हम सात्विक जीवन जी सकते हैं। इन्ही में से एक है सोते समय पास में समान रखने के नियम। धार्मिक ग्रंथों में बताए गए है कि सोते समय सिरहाने कौन-कौन सा सामान नहीं रखना चाहिए। आज विज्ञान भी इन ग्रंथों में छपी बातों को मानने लगा है। वास्तुशास्त्र के अनुसार इंसान को रात को सोते समय अपने सिर के पास यानि कि सिरहाने के सामने कुछ चीजों को नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इन चीजों से सीधा आपको धन हानि के अलावा सेहत और परिवार पर भी नेगेटिव प्रभाव पड़ता है।
जानते हैं वे कौन सी चीजें हैं जिन्हें रात को सिरहाने के सामने नहीं रखना चाहिए....
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिरहाने पानी रखने से क्या हानि होती....
पानी
सोते समय पानी को कभी भी सिर के सामने नहीं रखना चाहिए। इससे चंद्रमा आपकी सेहत और दिमाग पर असर डालता है। जिससे इंसान मनोरोगी बन सकता है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिरहाने मैग्जीन रखने से क्या हानि होती....
मैगजीन
वास्तुशास्त्र के अनुसार इंसान को अपने तकिये के नीचे अखबार और मैगजीन जैसी चीजों को भी नहीं रखना चाहिए। इन चीजों को रखने से इंसान का जीवन प्रभावित होता है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें जूते-चप्पल रखने से क्या हानि होती....
जूते-चप्पल
सिरहाने ना रखें जूते-चप्पल, इससे होगी घर-परिवार में धन हानि। आप जिस बेड पर सोते हैं उसके नीचे या सिरहाने के सामने जूते और चप्पल नहीं रखने चाहिए। इससे सेहत और धन दोनों की हानि होती है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिरहाने पर्स रखने से क्या हानि होती....
पर्स
कभी अपने सिरहाने पर पर्स या बटुए को नहीं रखना चाहिए। यह आपके बेवजह के खर्चें की वजह बनता है।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें सिरहाने मोबाइल या कोई भी यंत्र रखने से क्या हानि होती....
कोई भी यंत्र
कोई भी यंत्र किसी भी तरह का हो सकता है जैसे घड़ी या मोबाइल फोन आदि को भी सिरहाने पर नहीं रखना चाहिए।