लखनऊ: विदेश यात्रा को लेकर हर कोई एक्साइटेड रहता है। लेकिन सब के भाग्य में विदेश यात्रा हो ये जरूरी नहीं है। ज्यादातर लोग ये जानने के लिए ज्योतिष का सहारा लेते है। हथेली की रेखाएं बताती है कि आपके हाथ में विदेश जाने का योग है कि नहीं। हस्तरेखा ज्योतिष में चन्द्रमा को मन का कारक मानते हैं। कहा जाता है कि अगर हथेली में चन्द्रमा सही नहीं है तो व्यक्ति का मन किसी भी काम में नहीं लगता है और जल्दी ऊब जाता है।
आगे पढें विदेश यात्रा योग के बारे में...
*धर्मानुसार हथेली में विदेश यात्रा का योग देखने के लिए चन्द्र पर्वत देखा जाता हैं। चन्द्र पर्वत पर त्रिभुज होना इस बात का संकेत है कि आप विदेश यात्रा करेंगे।
आगे पढें विदेश यात्रा योग के बारे में...
*कहा जाता है कि अगर कोई रेखा जीवन रेखा से निकलकर भाग्य रेखा को काटते हुए चन्द्र पर्वत पर जाए तो ऐसा व्यक्ति विदेश यात्रा करता है। ये जितनी स्पष्ट और गहरी होती है उतना ही व्यक्ति को विदेश में रहने का मौका मिलता है।
आगे पढें विदेश यात्रा योग के बारे में...
* ज्योतिष शास्त्र के अनुसार छोटी उंगली के नीचे से बुध पर्वत के पास से कोई रेखा निकलकर अनामिका उंगली के नीचे तक आए तो ऐसा व्यक्ति भी विदेश यात्रा करता है।