ASTRO: हाथ में अगर है इस तरह की रेखा तो जानिए उसमें छिपे सेहत के राज

Update: 2017-01-18 07:09 GMT

लखनऊ: ज्योतिष शास्त्र में हाथों की लकीरों से भाग्य के बारे में बहुत जाना जा सकता है। हस्तरेखा के अनुसार, हाथ में मुख्यतौर पर तीन लाइनें होती है मस्तिष्क, भाग्य और ह्रदय रेखा। जीवन रेखा के छोटे, डबल,टूटी हुई होने के अलग-अलग कारण होते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि इस रेखा से जुड़ी हुई कुछ बातें....

क्या है रेखाओँ का राज.....

*अगर हथेली में मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा लगभग एक ही जगह से शुरू हो और दोनों के बीच थोड़ा अंतर हो तो कहा जाता है कि ऐसा इंसान खुले विचारों वाला होता है।

*हस्तरेखा विशेषज्ञों के अनुसार कहा जाता है कि अगर जीवन रेखा एक हाथ में सही और एक हाथ में टूटी हुई हो तो ऐसे इंसान को जिंदगी में बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

*हथेली में पतली, लंबी और गहरी लाइफ लाइन अच्छी मानी जाती है। कहा जाता है कि जिस व्यक्ति के हाथ में यह लाइन लंबी होती है। उसकी उम्र भी लंबी होती है। खास बात यह है कि इस लाइऩ के लंबे होने पर व्यक्ति को सेहत संबंधी परेशानी कम होती हैं।

*अगर जीवन रेखा के आसपास छोटी-छोटी और रेखाएं हों और वो उसे काट रही हों तो कहा जाता है कि जिदंगी में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

 

Tags:    

Similar News