बुध के तुला में गोचर से ये राशियां हुई प्रभावित, कही आप तो नहीं है शामिल!
जयपुर:बुध ग्रह 6 अक्टूबर 2018 को अपनी उच्च राशि कन्या को छोड़कर तुला राशि में गोचर करेंगे और 2 नवंबर 2018 तक इसी राशि में स्थित रहेंगें। बुध के गोचर का समय 12:51 रहेगा। बुध ग्रह को बुद्धि यानि ज्ञान का देवता माना जाता है। बुध ही वह ग्रह है जो चर्म अथार्त स्कीन को विशेषतौर पर प्रभावित करता है। लेखन व प्रकाशन के क्षेत्र से भी इसका संबंध माना जाता है। बुध ग्रह अक्सर सूर्य के साथ रहता है।
मेष राशि में बुध ने सातवें भाव गोचर किया है। इस समयावधि में मेष राशि वाले जातकों को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। कोशिश करें कि आप किसी को कुछ ऐसा न कहें जिससे उन्हें दुख हो। प्रेम संबंधों में गलतफहमी का शिकार हो सकते हैं, जिससे आपस में झगड़ा व तनाव होने के भी आसार है। उच्चपद पर स्थित जातक लेन-देन में सावधान रहें।
सिंह राशि के जातकों की राशि में बुध तृतीय स्थान में गोचर रहे है। यह आपको वित्तीय रुप से कमजोर बना सकता है। यह समय आपके लिए बैठ कर स्थिति को सोचने-समझने का है, इससे स्थिति में सुधार आएगा। साथी के साथ कम समय व्यतीत करने के बावजूद भी संबंध अच्छे बने रहेंगे। यात्रा के संयोग भी बन सकते है।
तुला राशि
मीन राशि वाले जातकों के लिये बुध अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं। प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल करेंगे। न्यायिक मामलों में सफलता मिल सकती है। समाज में प्रशंसा मिल सकती है। निर्धारित समय में आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। वित्तीय लाभ होने के आसार है।