सुबह उठते ही भूलकर भी ना देखिए ये चीज, नहीं तो रहेंगे परेशान

Update: 2017-11-09 05:01 GMT

जयपुर:शास्त्रों में कहा जाता है कि अगर दिन की शुरुआत सहीं से हो, तो पूरा दिन अच्छा होता है। लेकिन कुछ गलत दिख जाएं, तो पूरा दिन खराब हो जाता है। जानते हैं आखिर वह कौन-कौन सी चीजें होती है जिसको सुबह के वक्त देखने पर नुकसान उठाना पड़ता है।

य़ह भी पढ़ें...नवंबर से लेकर जनवरी तक सुबह में नहीं करें व्यायाम, हो सकते हैं परेशान

*वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि सुबह उठकर कभी भी आईना नहीं देखना चाहिए। अगर ऐसा किया तो दिनभर साथ नकारात्मक चीजें होगी। जो कि दुखी करेंगी।

*अपने दिन की शुरुआत अपने ईष्टदेव का ध्यान करें। उनके दर्शन करें। इससे सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही आपका दिन अच्छा बीतेगा।

*सुबह उठते ही अगर शंख या मंदिर की घंटियों की आवाज सुनाई दे तो यह आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।

*कोशिश करें कि सुबह-सुबह ऐसे तस्वीर लगाएं जो कि आपके सकारात्मक प्रभाव डालें। जैसे कि नारियल, शंख, मोर, हंस या फूल आदि।

*सुबह के समय नाश्ता करने से पहले किसी पशु या किसी गांव का नाम नहीं लेना चाहिए। इससे दिन अच्छा नहीं बीतता।

*बिस्तर से उठने के बाद सबसे पहले अपने हाथों को देखना चाहिए। ऐसा करना बहुत ही अच्छा माना जता है और यह काम कुछ लोगों की नियमित दिनचर्या का हिस्सा भी होता है। हमें सबसे पहले अपना हाथ देखकर प्रात: स्मरण मंत्र बोलना चाहिए।

Tags:    

Similar News