इस रत्न को धारण करने से रंक भी बनता है राजा, ध्यान न रखने पर दुष्प्रभाव भी नहीं है कम

Update:2017-12-08 10:49 IST

जयपुर: ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है कि शनि की कृपा हो जाए तो लोग रंक से राजा बन जाते है। शनि देव को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते है। वहीं रत्न ज्योतिष मे कहा जाता है कि नीलम धारण करने से शनि के प्रभाव से बचा जा सकता है। कहा जाता है कि नीलम सकारात्मक परिणाम दे तो सफलता मिलने लगती है। लेकिन इसे धारण करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें....8 दिसंबर को सिंह राशिवालों के धैर्य की होगी परीक्षा, जानिए बाकी राशियों की किस्मत?

नीलम रत्न का प्रभाव बहुत जल्द दिखने लगता है। कहा जाता है कि यदि व्यक्ति नीलम के लिए अनुकूल नहीं है तो आंखों में जलन महसूस होने लगती है।

नीलम रत्न अगर अच्छा फल नहीं दे रहा होता हैं तो दुर्घटना में चोट लगने का डर रहता हैं।

नीलम अगर शुभ फल न दें तो इसे धारण करने वाले को तुरंत आर्थ‌िक नुकसान का सामना करना पड़ता है।

नीलम ज‌िनके ल‌िए अनुकूल और शुभ होता है उन्हें धारण करते ही सबसे पहले स्वास्थ्य संबंधीं परेशानी दूर हो जाती है। इसका शुभ फल होने पर नौकरी और व्यवसाय में उन्नत‌ि का संकेत भी नीलम तुरंत देता है।

Tags:    

Similar News