मुंबई:एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इसमें वह DJ स्नेक के गाने पर शानदार डांस मूव्स करती नजर आ रही है। 1 दिन पहले शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 307,608 व्यूज मिल चुके हैं। फैंस निया शर्मा के डांसिंग स्किल्स की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में निया ने लिखा- गोल्ड अवॉर्ड्स 2018 में मुझे मेरे फेवरेट( Magenta Riddim )की धुन पर डांस करने का मौका मिला। फैंस निया शर्मा के वीडियो पर रॉकस्टार, wow जैसे कमेंट्स कर रहे हैं।
निया शर्मा इन दिनों टीवी से दूर वेब सीरीज में बिजी हैं। हाल ही में वे विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ट्विस्टेड-2 में नजर आई थीं। ट्विस्टेड सीरीज में निया ने काफी बोल्ड सींस किए हैं। टीवी पर उन्हें जी-टीवी के शो 'जमाई राजा' से पहचान मिली।