नवरात्रि के दौरान आपको दिख रही है ये चीजें तो आपको मिलेंगे ऐसे संकेत

Update: 2017-09-24 01:57 GMT

जयपुर:नवरात्रि में सभी कोई न कोई मनोकामना लेकर कलश स्थापना या दुर्गा पाठ करता है। ऐसे में सब जानना चाहते हैं कि पूजा कितनी सफल हुई। हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि नवरात्रि में माता की आराधना के दौरान किन शुभ संकेतों को देखने से पूजा सफल मानी जाती है।

यह भी पढ़ें...चमत्कारी है मां के ये 32 नाम, भयमुक्त व सुखी जीवन का है इसमें निदान

कमल का फूल: नवरात्रि की पूजा में नारियल और कमल के फूल का विशेष महत्व है। इसलिए इस दौरान सुबह-सुबह नारियल, और कमल का फूल दिख जाए तो समझिए कि आप पर माता रानी की कृपा अपार होने वाली है।

सफेद गाय: आम दिनों में भी घर से निकलते ही गाय का दिखना शुभ माना जाता है। अगर नवरात्रि के दिनों में आपको मंदिर से निकलते ही गाय, विशेषकर सफेद गाय दिखे तो समझें माता रानी की आप पर कृपा हो चुकी है और जल्द ही आपकी मनोकामनाएं पूरी होने वाली हैं।

यह भी पढ़ें...मां के इस रूप की पूजा से होता है सृष्टि का उद्धार, साथ में करें मंत्र का जाप

उल्लू: यदि आपने धन-संपदा पाने की मनोकमना के साथ यह व्रत किया है। नवरात्रि के दिनों में कभी भी अगर आपको सपने में उल्लू दिखाई दे तो समझिए मां लक्ष्मी का आपके घर आगमन होने वाला है। उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। इसलिए नवरात्रि के दौरान सपना में या सामने से देखना धन आगमन का प्रतीक माना जाता है।

Tags:    

Similar News