रिश्तों की कड़वाहट को दूर करते हैं ये सरल वास्तु उपाय, जरूर अपनाएं

Update: 2017-11-19 02:53 GMT

जयपुर: मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु अहंकार जो उसके सारे विवादों की जड़ में कहीं न कहीं अहंकार होता है। कभी-कभी यह इस कदर अहंकार हावी हो जाता है कि हमारे अपने भी इसकी चपेट में आ जाते हैं। परिणाम स्वरूप जीवन में उथल-पुथल मच जाता है। रिश्तों में मुधरता बनी रहे और अहंकार हमसे कोसों दूर रहे, इसके लिए कुछ आसान से वास्तु उपाय है...

यह भी पढ़ें...हथेली से जानिए कैसा है इंसान का नेचर, बिना पूछे जान जाएंगे उसका बिहेवियर

बेडरूम, ऐसी जगह है जहां किसी भी तरह की बहस या विवाद की स्थिति नहीं होनी चाहिए। पत्नी को जो बात पसंद न हो, वह बेडरूम में न करें। बेडरूम में 2-3 या अधिक महिलाओं वाली तस्वीर न लगाएं।

शुक्रवार को पति-पत्नी एक-दूसरे को परफ्यूम उपहार में दें। शनिवार के दिन आम या अशोक की टहनी बेडरूम में रखने से रिश्तों में मिठास बनी रहती है।

यह भी पढ़ें...बाल्टी के रंग से जुड़े हैं वास्तु शास्त्र, जानिए भरकर रखना है या खाली?

इसी तरह रसोईघर भी महत्वपूर्ण स्थान है। प्रसन्न मन से रसोईघर में प्रवेश करना चाहिए। रसोईघर में चीखना-चिल्लाना या मारपीट जैसी गलती भूलकर भी न करें। रसोईघर में भोजन नहीं करें, न ही रसोईघर में किसी से कभी झूठा वादा करें। घर के मुख्य द्वार पर पीले फूल की माला लगाएं।

Tags:    

Similar News