अब गूंजेगी शहनाई, लगेगी हाथों में मेहंदी, साल 2018 के पहले 6 माह में है कुल 22 मुहूर्त

Update: 2018-01-07 00:55 GMT

जयपुर: साल 2018 की शुरूआत तो हो गई है और कुछ दिन बाद शादी का सीजन भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में लोग शादी से जुड़ी सभी तैयारियों में जुटेंगे। शादी-विवाह से पहले तक घरों में तमाम कथा-पूजन का आयोजन होता रहता है। दी सिर्फ दो लोगों को मिलन नहीं है बल्कि दो परिवारों का मिलन है। शादी जैसा शुभ काम पूरा करने के लिए लोग शुभ मुहूर्त का इंतजार करते हैं और शुभ मुहूर्त में ही शादी जैसा पवित्र काम करते हैं।

इसलिए जानिए की साल 2018 में शादी के लिए शुभ मुहूर्त क्या होंगे। साल 2018 में 33 मुहूर्त बन रहे हैं। यह सभी मुहूर्त साल के शुरूआती 6 महीनों में हैं।

जनवरी इस साल जनवरी में विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।

फरवरी 24 और 25 फरवरी, सिर्फ दो दिन शुभ मुहूर्त के लिए हैं।

मार्च इस माह में कुल 7 शुभ मुहूर्त हैं। 1, 2, 5, 6, 8, 10, 12 मार्च शादि के लिए शुभ रहेंगे।

अप्रैल में आखिरी 10 दिनों की लगन तेज है। इसमें 8 शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं। 19, 20, 24, 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल शादी के लिए शुभ रहेंगे।

मई में कुल 7 शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं। 1, 2, 4, 6, 11, 12 और 13 मई शादि के लिए शुभ रहेंगे।

जून के आखिरी 10 दिनों की लगन तेज रहेगी। इसमें कुल 6 ही शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं। 18, 21, 23, 25, 27 और 28 जून शादी के लिए शुभ रहेंगे।

नोट : अगले दिन पढ़ें साल के अगले 6 माह में पड़ने वाले मुहूर्त के बारे में...

Tags:    

Similar News