108 बार करें इस मंत्र का जाप, लव मैरिज की चाहत होगी पूरी

Update: 2016-04-26 10:33 GMT

लखनऊ: अक्सर लोग शादी को लेकर उलझन में रहते है कि शादी करें या ना करें। अगर करें भी तो कैसी शादी करें। ज्यादातर लोगों की चाहत लव मैरिज शादी की होती है। प्रेम एक खूबसूरत अनुभूति है। जब दो दिल एक होना चाहते हैं तो समाज बीच में आता है और अड़चने पैदा होने लगती है। कभी जात-पांत, कभी अमीर-गरीब तो कभी पद प्रतिष्ठा या मर्यादा के नाम पर प्रेमियों को विवाह नहीं करने दिया जाता। अगर आप भी अपने प्यार से दूर हैं और विवाह करना चाहते हैं तो ये आपके लिए है। जिसे अपनाकर आप बिना किसी परेशानी के अपने मनपंसद साथी के साथ शादी के बंधन में बंध सकते है।

श्रीकृष्ण मंत्र का जाप

अगर आपकी शादी की उम्र हो चुकी है और आप अपने मनपसंद साथी से लव मैरिज की इच्छा रखते हैं, तो श्री कृष्ण के इस सरल मंत्र का जाप करें, आपको मदद मिलेगी। ये मंत्र जाप करने से यदि शादी आपकी शादी में विलंब हो रहा है तो नहीं होगा। जो लोग लव मैरिज करना चाहते है। इस श्रीकृष्ण मंत्र का 108 बार जप करें जल्द आपका मनपसंद साथी मिल जाएगा।

'क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा।'

माता कात्यायनी का मंत्र

जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा हो या विवाह में विलंब हो रहा हो, उनको अच्छे जीवनसाथी के लिए माता कात्यायनी के इस मंत्र का जप करना चाहिए, जैसे द्वापर युग में श्रीकृष्ण को पति रूप में पाने के लिए गोकुल की गोपियों ने किया था।

कात्यायनि महामाये महायोगिन्यधीश्वरि।

नन्दगोपसुतं देवि पतिं मे कुरू ते नम:।।

ऐसा माना जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से युवतियों की कान्हा जैसा पति और लड़को को राधा जैसी पत्नी मिलती है।

Tags:    

Similar News