अंग्रेजी बोलने वाली MPs से दूर रहती हैं मीसा-डिंपल, हैं रिश्तेदार

Update: 2016-07-26 21:30 GMT

नई दिल्लीः संसद में आजकल महिला सांसदों के दो ग्रुप्स की बड़ी चर्चा है। चर्चा इसलिए भी है क्योंकि ये ग्रुप भाषा के आधार पर बने हैं। इनमें एक ग्रुप में वो महिला सांसद हैं, जो फर्राटे से अंग्रेजी बोलती हैं। दूसरे ग्रुप में सिर्फ दो सांसद हैं। इनमें से एक हैं लालू की बेटी मीसा भारती और दूसरी मुलायम सिंह की बहू डिंपल यादव। ये दोनों हिंदी में ही बात करती नजर आती हैं। खास बात ये भी है कि ये दोनों महिला सांसद आपस में रिश्तेदार भी हैं।

अंग्रेजी वाले ग्रुप में कौन?

-संसद के सेंट्रल हॉल और कैंटीन में जुटती हैं ये महिला सांसद।

-कनिमोई, सुप्रिया सुले, हरसिमरत कौर बादल, पूनम महाजन और मीनाक्षी लेखी अंग्रेजी जानने वालीं।

-ये सभी जब साथ बैठती हैं तो अंग्रेजी में ही बातचीत करती हैं।

हिंदी बोलने वाले ग्रुप में कौन?

-इस ग्रुप में दो सांसद हैं। इनमें एक हैं आरजेडी की राज्यसभा सदस्य मीसा भारती।

-मीसा के साथ एक साथ बैठकर खाना खाती हैं सपा की लोकसभा मेंबर डिंपल यादव।

-ये दोनों सांसद आपस में हिंदी में ही बात करती हैं।

मीसा और डिंपल हैं रिश्तेदार

-बता दें कि मीसा भारती और डिंपल यादव के बीच रिश्तेदारी भी है।

-मीसा की छोटी बहन की शादी मुलायम के भाई के पौत्र से हुई है।

-मीसा बाकी महिला सांसदों से भी ज्यादा नहीं मिलती हैं।

-40 साल की मीसा भारती पहली बार सांसद बनी हैं।

फाइल फोटोः डिंपल यादव (बाएं) और मीसा भारती (दाएं)

Tags:    

Similar News