Lucknow News: लखऩऊ में पैर पसार रहा डेंगू, पिछले 24 घंटो मिले इतने मरीज
Lucknow News: सीएमओ डॉक्टर एमके अग्रवाल का कहना है कि सबसे ज्यादा तीन-तीन मरीज इंदिरानगर और टुड़ियागंज में पाए गए हैं। इसके अलावा चिनहट, चंदरनगर, सरोजनीनगर, एनके रोड में दो-दो और अलीगंज में एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है।;
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साल 2022 की तरह ही इस साल 2023 में भी डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डेंगू के मरीजों में हो रही बढ़ोत्तरी का कारण बारिश के बाद मौसम में आया बदलाव इसकी वजह माना जा रहा है। इस बीच बुधवार को राजधानी लखनऊ में 15 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इस साल की बात करें तो अब 450 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट मोड में है। शहर में लगातार फागिंग की जा रही है, उसके बावजूद लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं।
यहां मिले सबसे ज्यादा मरीज
सीएमओ डॉक्टर एमके अग्रवाल का कहना है कि सबसे ज्यादा तीन-तीन मरीज इंदिरानगर और टुड़ियागंज में पाए गए हैं। इसके अलावा चिनहट, चंदरनगर, सरोजनीनगर, एनके रोड में दो-दो और अलीगंज में एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। हालांकि इनमें से किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। सीएमओ ने कहा कि राहत की बात यह भी है कि डेंगू से अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है।
डेंगू की रोकथाम के लिए की गई फॉगिंग
डेंगू की रोकधाम के लिए सदर के लखऩऊ मांटेसरी स्कूल,राजाजीपुरम के जलालपुर फाटक, त्रिवेणीनगर के हाथी बाबा मंदिर, खरगापुर पेट्रोल पंप, कृष्णा नगर यातायात पार्क, बिलोजपुरा गिरधारी लाल इंटर कॉलेज, मानस सिटी पानी टंकी के पास, प्रिंस प्लाजा रजनी खंड के आसपास सार्वी रोधी रसायन एवं फागिंग कराई गई, वहीं तीन घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया गया।
वहीं, डेंगू से पीड़ित पहले मरीज की मौत का मामला भी सामने आया है। गोमतीनगर के विराजखंड दो में प्रांशू नाम के एक बच्चे की मौत हो गई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से मौत होने की बात से इनकार किया है।