Meerut News: 25 जून को होगा 44वीं शतरंज ओलंपियाड टाॅर्च रैली का आगमन, बाबा औघड़नाथ मंदिर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
Meerut News: मेरठ में 25 जून को 44वीं शतरंज ओलंपियाड प्रतियोगिता के आयोजन हेतु टाॅर्च रैली आयोजित होगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई इत्यादि का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा
Meerut News: 44वीं शतरंज ओलंपियाड प्रतियोगिता (Chess Olympiad Competition) के आयोजन हेतु आयोजित टाॅर्च रैली (Torch rally) के जनपद में 25 जून को आगमन की तैयारियों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबंधित अधिकारियों के साथ आज कलेक्ट्रेट सभागार में निर्देशित किया कि टाॅर्च रैली हेतु चिन्हित किये गये मार्गो के अनुसार, सुरक्षा व्यवस्था (security system) एवं साफ-सफाई इत्यादि की कार्यवाही ससमय पूर्ण की जाये। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारियों की रूट चार्ट के अनुसार डयूटी निर्धारित की जाये। उन्होने अधिकारियो से कहा कि यह भारत सरकार का प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते।
शतरंज खेल को बढ़ावा देने के लिए टाॅर्च रैली का आयोजन
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि टाॅर्च रैली का जनपद मेरठ से होकर गुजरना हम सब जनपदवासियो के लिए गौरव का विषय है। क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा दिनांक 28 जुलाई 2022 से 10 अगस्त 2022 तक चेन्नई (तमिलनाडु) में 44वीं शतरंज ओलंपियाड प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। शतरंज खेल को बढ़ावा देने हेतु टाॅर्च रैली का आयोजन किया जा रहा है जो भारत के सभी 36 राज्य/संघीय क्षेत्रों से गुजरेगी।
25 जून 2022 को हरिद्वार से चलकर टोल प्लाजा
उन्होने बताया कि टाॅर्च रैली दिनांक 25 जून 2022 को हरिद्वार से चलकर टोल प्लाजा सिवाया से होकर पल्हैडा फ्लाईओवर के ऊपर होते हुये मोदीपुरम फ्लाई के नीचे बाये सर्विस रोड 6वीं बटालियान पीएसी, टैंक चैराहा से दाहिनी मुडकर सब एरिया कैंटीन चैराहा, भगत चैक से बांये मुडकर, लाल क्वार्टर, नैनसी चैराहा, से मेरठ के औघडनाथ मंदिर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत वापसी नैनसी चैराहा, लाल क्वार्टर, भगत चैक, आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट, 510 आर्मी वर्कशाॅप फ्लाईओवर कंकरखेडा, सरधना फ्लाई के नीचे से एनएच-58 होते हुये परतापुर, काशी टोल प्लाजा से जनपद गाजियाबाद होते हुये आगरा पहुंचेगी।
उन्होने बताया कि रैली में टाॅर्च लाईट को नामित कैबिनेट मंत्री/मंत्री एवं महापौर द्वारा प्राप्त कर शहर में रैली निकाली जायेगी तदोपरांत बाहर से आने वाले खिलाडियो को जिला प्रशासन द्वारा सम्मनित कर टाॅर्च रैली को जनपद आगरा हेतु रवाना किया जायेगा। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, नगर मजिस्टेªट अमित भट्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।