यूपी में 84 आईएएस, 54 आईपीएस और 9 पीसीएस के तबादले....ताश की गड्डी बना फेंट दिए नाम !
लखनऊ : बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक 84 आईएएस, 54 आईपीएस और 9 पीसीएस के तबादले कर दिए गए हैं। राजधानी लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी को हटा, दीपक कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को 38 जिलों में नये डीएम की तैनाती की है। ताजा फेरबदल में कुल 84 आईएएस अफसरों को इधर—उधर किया गया है। राजधानी में तैनात डीएम जीएस प्रियदर्शी को मुजफ्फरनगर भेजा गया है। यहां पर कानपुर नगर के डीएम कौशलराज शर्मा को तैनाती दी गई है।
डीएम रामपुर डा राजशेखर को विशेष सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व निदेशक पिछड़ा वर्ग के पद पर तैनाती दी गई है।
सीडीओ बरेली शिव सहाय अवस्थी को डीएम रामपुर बनाया गया है।
डा पिंकी जोवेल, विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा को डीएम बरेली
डीएम बरेली सुरेन्द्र सिंह को डीएम कानपुर नगर
दिनेश कुमार सिंह द्वितीय डीएम मुजफ्फरनगर को विशेष सचिव गृह विभाग
राकेश कुमार सिंह द्वितीय, उपाध्यक्ष, हापुड़—पिलखुआ विकास प्राधिकरण
जुहेरबिन सगीर, डीएम मुरादाबाद को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा
प्रतीक्षारत अनीता श्रीवास्तव को डीएम बदायूं
पवन कुमार डीएम बदायूं को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा
बृजेश नारायण सिंह, अपर स्थानिक आयुक्त, उप्र, नई दिल्ली को डीएम गौतमबुद्धनगर
नागेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएम गौतमबुद्धनगर को डीएम सहारनपुर
मो शफकत कमाल डीएम सहारनपुर को विशेष सचिव ग्रामीण अभियंत्रण विभाग
मिनिष्ती एस, विशेष सचिव गृह विभाग को डीएम गाजियाबाद
निधि केसरवानी, डीएम गाजियाबाद को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौदयोगिकी
डा सारिका मोहन, विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को डीएम सीतापुर
अमृत त्रिपाठी, डीएम सीतापुर को विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण विभाग
नवनीत सिंह चहल, सीडीओ झांसी को डीएम अमरोहा
शुभ्रा सक्सेना, डीएम अमरोहा केा डीएम हरदोई
विवेक वार्ष्णेय डीएम हरदोई को विशेष सचिव कार्यक्रम कार्यान्यवन विभाग
विशाख जी डीएम हमीरपुर को डीएम भदोही
डा मन्नान अख्तर सीडीओ गोरखपुर को डीएम हमीरपुर
डा आदर्श सिंह डीएम प्रतापगढ को विशेष सचिव मुख्यमंत्री
शरद कुमार सिंह, विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग को डीएम प्रतापगढ़
प्रकाश बिन्दु डीएम फर्रूखाबाद को विशेष सचिव परिवहन विभाग
रवीन्द्र कुमार द्वितीय सीडीओ सीतापुर को डीएम फर्रूखाबाद
हृदय शंकर तिवारी, डीएम बागपत को सीईओ राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, लखनऊ
भवानी सिंह खंगारौत, अपर आयुक्त, मनरेगा को डीएम बागपत
अनुज कुमार झा डीएम रायबरेली को अपर आयुक्त मनरेगा
प्रतीक्षारत अभय को डीएम रायबरेली
शम्भू कुमार डीएम कुशीनगर को विशेष सचिव उच्च शिक्षा विभाग एवं रजिस्ट्रार, डा राम मनोहर लोहिया विधि विवि लखनऊ
आन्द्रा वामसी, सीडीओ, इलाहाबाद को डीएम कुशीनगर
अबरार अहमद, डीएम देवरिया को विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग
सुजीत कुमार डीएम शामली को डीएम देवरिया
इन्द्र विक्रम सिंह नगर आयुक्त आगरा को डीएम शामली
अनिल धींगरा डीएम हापुड़ को विशेष सचिव वित्त विभाग
कृष्णा करूनेश, सीडीओ गाजियाबाद को डीएम हापुड़
मासूम अली सरवर डीएम पीलीभीत को विशेष सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग
शीतल वर्मा विशेष सचिव वित्त विभाग को डीएम पीलीभीत
धीरज साहू आवास आयुक्त एवं निदेशक नगर भूमि सीमारोपण को आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
मनोज मिश्र सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग को सचिव संस्कृति एवं निदेशक संस्कृति
धनलक्ष्मी के सचिव राजस्व विभाग को अपर स्थानिक आयुक्त, उप्र, नई दिल्ली
कर्ण सिंह चौहान विशेष सचिव राजस्व को डीएम झांसी
शमीम अहमद खान डीएम इटावा को विशेष सचिव नगर विकास
सेल्वा कुमार जे डीएम फतेहपुर को डीएम इटावा
मदन पाल अपर आयुक्त ग्राम्य विकास को डीएम फतेहपुर
चन्द्र पाल सिंह डीएम मैनपुरी को विशेष सचिव गोपन विभाग
मिशन निदेशक राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन यशवन्त राव को डीएम मैनपुरी
नितिन बंसल, डीएम मथुरा को मिशन निदेशक राजकीय ग्रामीण आजीविका
अरविन्द मलप्पा बंगारी सीडीओ फैजाबाद को डीएम मथुरा
विशेष सचिव संस्कृति विभाग एवं सचिव संगीत नाटक अकादमी जगदीश प्रसाद को डीएम कन्नौज
डीएम कन्नौज जगदीश को विशेष सचिव खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
आन्जनेय कुमार सिंह, डीएम बुलंदशहर को अपर आयुक्त वाणिज्यकर
डा रोशन जैकब, डीएम बाराबंकी को डीएम बुलंदशहर
अखिलेश तिवारी अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद को डीएम बाराबंकी
सुरेश कुमार सिंह डीएम भदोही को सीईओ उप्र ग्रामीण सड़क प्राधिकरण
कुमार प्रशांत डीएम चंदौली को अपर आयुक्त, वाणिज्यकर, नोएडा, गौतमबुद्धनगर
हेमंत कुमार, निदेशक, मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण को डीएम चंदौली
निखिल चन्द्र शुक्ला, डीएम मऊ को अपर मिशन निदेशक, एनएचएम
ऋषिरेन्द्र कुमार सीडीओ बाराबंकी को डीएम मऊ
महेन्द्र बहादुर सिंह सीडीओ प्रतापगढ को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन
सूर्यपाल गंगवार डीएम सिद्धार्थनगर को विशेष सचिव नागरिक उडडयन विभाग
कुणाल सिलकू सीडीओ हापुड़ को डीएम सिद्धार्थनगर
नितीश कुमार डीएम श्रावस्ती को अपर निबन्धक सहकारी समितियां
दीपक मीणा सीडीओ सहारनपुर को डीएम श्रावस्ती
अविनाश कृष्ण सिंह डीएम हाथरस को नियंत्रक विधिक माप विज्ञान
अमित कुमार सिंह, सीडीओ मिर्जापुर को डीएम हाथरस
प्रतीक्षारत रहे भवनाथ को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा
चन्द्र भूषण सिंह को अपर आबकारी आयुक्त
अशोक चन्द्र को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा
भानु चन्द्र गोस्वामी को विशेष सचिव नियोजन विभाग
राजेश प्रकाश को अपर आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र
राम विशाल मिश्र डीएम बलरामपुर को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग
राकेश कुमार मिश्रा, निदेशक स्थानीय निकाय को डीएम बलरामपुर
श्याम नारायण त्रिपाठी सीईओ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी को सदस्य न्यायिक राजस्व् परिषद, इलाहाबाद के पद पर तैनात करते हुए सीईओ का अतिरिक्त प्रभार
इन अफसरों की तैनाती में भी फेरबदल
रजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा कृषि विपण, कृषि विदेश व्यापार तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग को निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
अरविन्द कुमार को प्रमुख सचिव सहकारिता, निबंधक सहकारी समितियां के पद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त किया गया है। प्रमुख सचिव राजस्व विभाग, राहत आयुक्त एवं चकबंदी आयुक्त के पद पर यथावत बनाये रखा गया है।
हरी राज किशोर, अपर मुख्य सचिव, सार्वजनिक उदयम विभाग एवं महानिदेशक, सार्वजनिक उदयम ब्यूरो को वर्तमान पद के साथ अपर मुख्य सचिव सहकारिता एवं निबंधक सहकारी समितियां के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
कनक त्रिपाठी सदस्य (न्यायिक), राजस्व परिषद, इलाहाबाद को विशेष सचिव सिंचाई, जल संसाधन एवं परती भूमि विकास विभाग बनाया गया है।
राज प्रताप सिंह अपर मुख्य सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म तथा सदस्य, राजस्व परिषद को वर्तमान पद के साथ अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
कामरान रिजवी को आयुक्त, ग्राम्य विकास के पद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त किया गया है। महानिदेशक राज्य पोषण मिशन तथा प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के पद पर यथावत बनाये रखा गया है।
नीना शर्मा, सचिव महिला कल्याण विभाग को आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग बनाया गया है।
मृत्युंजय कुमार नारायण से सचिव संस्कृति एवं निदेशक संस्कृति तथा आबकारी आयुक्त के पद के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त किया गया है और सचिव मुख्यमंत्री, राज्य सम्पत्ति तथा नागरिक उडडयन विभाग के पद पर यथावत बनाये रखा गया है।
अगली स्लाइड में देखिए कौन-कौन है शामिल इस लिस्ट में
पीसीएस की लिस्ट देखें :
आईपीएस की लिस्ट यहाँ देखें :