शारीरिक सम्बन्ध बनाने से इनकार करने पर कर दी हत्या, जांच में जुटी पुलिस

बसखारी पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।;

Newstrack Network :  Manish Mishra
Published By :  Roshni Khan
Update:2021-04-26 16:32 IST

अम्बेडकर नगर थाना (फोटो- सोशल मीडिया)

अम्बेडकर नगर: बसखारी पुलिस ने ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 23 अप्रैल को सुबह फोन द्वारा बसखारी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि बीबीपुर नहर के अन्दर एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। इस सूचना पर बसखारी पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर अज्ञात महिला के शव को कब्जे में लिया गया था। अज्ञात महिला की पहचान ज्योति मोदनवाल उम्र लगभग 25 वर्ष पत्नी विवेक मोदनवाल निवासी रामपुर सकरवारी थाना बेवाना के रूप में हुई थी।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मृतका ज्योति मोदनवाल रामपुर सकरवारी में ब्यूटी-पॉर्लर का संचालन करती थी। मृतका के पति विवेक मोदनवाल पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी रामपुर सकरवारी थाना बेवाना की तहरीर पर थाना बसखारी में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज़ किया गया था। घटना के तत्काल अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। विवेचना के दौरान आस-पास की सीसीटीवी फूटेज व कॉल-डिटेल की मदद से आरोपी अर्जुन कुमार गौड़ का नाम प्रकाश में आया। आरोपी को 26 अप्रैल को समय सुबह 05.30 बजे बसखारी पुलिस टीम द्वारा मसड़ा बाजार मछली मण्डी के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अर्जुन कुमार गौड द्वारा बताया गया कि वह मछली खरीदने व बेचने का काम करता है। मृतका ज्योति मोदनवाल से उसकी पहले से जान-पहचान थी। दोनों की मोबाइल द्वारा बातचीत होती थी। हत्या वाले दिन वह ज्योति को अपने मोटर-साईकिल पर बैठाकर घुमाता रहा और शाम को लगभग 7-8 बजे बीबीपुर रूद्रपुर भगाही जाने वाली नहर पटरी के पास अपनी मोटरसाईकिल रोक दिया और ज्योति को वही पर कपड़े उतारकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दवाब बनाने लगा। ज्योति ने जब उसका विरोध किया तो उसने उसका गला दबाकर वही पर हत्या कर दी थी। अर्जुन कुमार गौड़ पुत्र राजेन्द्र प्रसाद गौड़ निवासी शहजादपुर कृष्णानगर कालोनी थाना को0 अकबरपुर का ही रहने वाला है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News