Aaj Ka Mausam: क्या यूपी में आज होगी बारिश? जानें लखनऊ का हाल
Aaj Ka Mausam 12 March 2024: मौसम विभाग के मुताबिक 12 मार्च को उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है। आज यानि सोमवार को प्रदेश में किसी भी तरह का मौसम को लेकर अलर्ट नहीं है।
Aaj Ka Mausam 12 March 2024: मार्च के शुरुआती दिनों से ही उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। मार्च के शुरुआती दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि देखने को मिली, इसके बाद लगातार कई दिनों तक मौसम में गिरावट दर्ज की गई, अभी भी सुबह और शाम को सर्दी बनी हुई हैं। वहीं, दोपहर तक मौसम फिर से गर्म हो जाता है। पहाड़ी इलाकों में अभी भी बर्फबारी जारी है।
लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक 12 मार्च को उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है। आज यानि सोमवार को प्रदेश में किसी भी तरह का मौसम को लेकर अलर्ट नहीं है। लखनऊ में मौसम साफ दिखाई दे रहा है। मंगलवार को तेज धूप निकलने के कारण तापमान में तेजी देखी जा रही है। आईएमडी के अनुसार लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
यूपी में कब होगी बारिश?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 12 और 13 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है, जिससे एक बार फिर से मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो 12 मार्च को उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है। वहीं, 13 मार्च को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्की बारिश या फिर बूंदाबांदी होने की संभावना है।
बारिश के शुरु होगी चिपचिपी वाली गर्मी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बूंदाबांदी की वजह से आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में तापमान तेजी से बढ़ेगा। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं। जिसके कारण होली पर्व से पहले ही चिप चिप वाली गर्मी देखने को मिल सकती है।