बिराहिमपुर पुल के लिए आठ करोड़ रुपये की स्वीकृति,प्रगति रिपोर्ट देने के आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में जिलाधिकारी, लखनऊ ने हलफनामा दाखिल करते हुए बताया है कि मलिहाबाद के बिराहिमपुर गांव में बेतिया नदी पर पुल निर्माण के लिए राज्य सरकार ने आठ करोड़ आठ लाख 92 हजार रुपये के इस्टीमेट को;

Update:2018-02-26 21:34 IST
बिराहिमपुर पुल के लिए आठ करोड़ रुपये की स्वीकृति,प्रगति रिपोर्ट देने के आदेश

लखनऊ:इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में जिलाधिकारी, लखनऊ ने हलफनामा दाखिल करते हुए बताया है कि मलिहाबाद के बिराहिमपुर गांव में बेतिया नदी पर पुल निर्माण के लिए राज्य सरकार ने आठ करोड़ आठ लाख 92 हजार रुपये के इस्टीमेट को मंजूरी दे दी है।कहा गया है कि 16 फरवरी को सरकार ने पुल निर्माण के इस्टीमेट को मंजूरी दे दी है। शीघ्र ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। इस पर जस्टिस गोविंद माथुर व जस्टिस अब्दुल मोईन की बेंच ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 अप्रैल की तिथि नियत करते हुए, प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने मलिहाबाद के बिराहिमपुर गांव में बेतिया नदी पर पुल की मांग को लेकर अखबार में छपी एक खबर का स्वतः संज्ञान लिया था। कोर्ट ने इस मामले पर राज्य सरकार की जमकर खिंचाई भी की थी। कोर्ट ने मामले को जनहित याचिका के तौर पर दर्ज करते हुए, ग्रामीणों के शिकायत के निवारण के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी सरकार से मांगी थी।

Tags:    

Similar News