होली के बाद लौट आई चिड़ियाघर की रौनक, लोगों ने की मौज-मस्ती

Update: 2016-03-25 19:51 GMT

लखनऊ : होली की वजह से नवाब वाजिद अली शाह जू 23 और 24 मार्च को बंद रहा। इस कारण दर्शक अपने पसंदीदा जानवरों का दीदार नहीं कर पाए थे। शुक्रवार को चिड़ियाघर खुलते ही वहां दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर वर्ग के लोगों ने जू का जमकर लुफ्त उठाया।

हुक्कू बना आकर्षण का केंद्र

-वैसे तो जू में सभी जानवर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।

-लेकिन हुक्कू बंदर दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा।

-हुक्कू के बाड़े के पास दर्शकों की खासी भीड़ दिखी।

खाने-पीने की पूरी व्यवस्था

-जू के एक कार्यकर्ता ने बताया प्रबंध का पूरा इंतजाम किया गया है।

-बढ़ती गर्मी को देखते हुए सभी जानवरों के बाड़े में पानी की पूरी व्यवस्था की गई है।

-ताकि जानवरों को परेशानी ना हो।

-जानवरों के लिए शेड का इंतजाम किया गया।

Tags:    

Similar News