लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बीजेपी ने व्यापारियों के साथ धोखा किया है। बीजेपी कानून व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर सकी है। ऐसे में पूरा प्रदेश भय में जी रहा है।
यह भी पढ़ें: UP: राज्यसभा सांसद अमर सिंह का एक और वीडियो वायरल
इतना ही नहीं, डकैतों ने ट्रेन में लूट की। इसके बावजूद सरकार सो रही है। वहीं, जेल में हत्या हो जाए तो हम क्या कहेंगे? इसके अलावा आवाज उठाने पर गंभीर धाराएं लगा दी जाती है। बता दें, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा जमा की गई सहायता राशि भी ली।