हाईकोर्ट : नोएडा में झुग्गी झोपड़ी वालों को फ्लैट देने की स्कीम‎ तलब

Update:2018-06-19 18:47 IST

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा में वर्षों से रह रहे झुग्गी झोपड़ी वालों को हटाकर उन्हें नोएडा प्राधिकरण द्वारा फ्लैट आवंटित करने की समूची योजना तलब की है। कोर्ट ने नोएडा अथारिटी से पूछा है कि वह बताएं कि इस योजना को लागू कर वास्तव में पात्रों को ही फ्लैट दिए जा रहे है। अथवा इस स्कीम को लागू कर असली लाभार्थी कोई और हो रहा है। यह आदेश जस्टिस एमसी त्रिपाठी व जस्टिस नीरज तिवारी की खंडपीठ ने नोएडा के झुग्गी झोपड़ी वेलफेयर एसोसिएशन की याचिका पर दिया है।

यह भी पढ़ें .....इलाहाबाद हाईकोर्ट : छह हफ्ते में सरकार को रेरा के गठन का निर्देश

याचिका में नोएडा अथारिटी पर फ्लैट्स आवंटन में मनमानी करने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि अथारिटी सही लोगों को फ्लैट आवंटित नहीं कर रही है। कोर्ट ने याची एसोसिएशन की सदास्यता पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया तथा कहा कि वह बताएं कि जाँच में वास्तव में उनके एसोसिएशन में कितने सदस्य है और कितनों को स्कीम के तहत फ्लैट्स मिल गया है।कोर्ट ने अथारिटी तथा याची एसोसिएशन, दोनो से अपना अपना पक्ष वृहस्पतिवार 21 जून को रखने को कहा है। इस केस की सुनवाई के समय कोर्ट का प्रथम दृष्ट्या कहना था कि क्यों नोएडा के ही झुग्गी झोपड़ी वालों को हटाकर फ्लैट दिए जाय। प्रदेश के अन्य जिलो में रह रहे इन गरीबों को फ्लैट क्यों नहीं दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News