मंडलीय बैठक में प्रतिनिधियों से मिले मुख्यमंत्री, अमनमणि ने कहा-आशीर्वाद लेने आता हूं महाराज से
सांसद राजेश पाण्डेय ने ने कहा कि गेहू खरीद, बिजली, सड़कों, को लेकर फीड बैक दें, कि काम ठीक से हो रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक काम बेहतर ढंग से जारी है।;
काम जारी है
बैठक में कुशीनगर के सांसद राजेश पाण्डेय ने कहा कि गेहूं खरीद, बिजली, सड़कों, को लेकर फीड बैक दें, कि काम ठीक से हो रहा है या नहीं।
उन्होंने कहा कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक काम बेहतर ढंग से जारी है।
कुछ लोगों की मांग थी कि क्षेत्र की बंद चीनी मिलों की जगह नई चीनी मिलें लगाई जाएं और बंद डिस्टिलरी की जगह नई डिस्टिलरी लगें।
सांसद ने कहा कि अभी मुसहर बस्तियों में आवास और शुद्ध पेयजल की समस्या है। शिक्षा की बेहतर व्यवस्था कराने के प्रयास हों, इसके लिए काम जारी है।
अमनमणि बोले
महराजगंज के नौतनवा से निर्दल विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने बैठक के बाद कहा कि मुख्यमंत्री से क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि क्षेत्र के विकास में कहीं से कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
एक सवाल के जवाब में अमनमणि ने कहा कि मैं जन्म से ही योगी जी के पास आता रहा हूं, महाराज जी हमारे गार्जियन हैं, जिनका आशीर्वाद हम हमेशा लेते रहेंगे।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...