समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनिल यादव हुए कांग्रेस में शामिल
कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता अनिल यादव कांग्रेस में शामिल हो गए।;
कांग्रेस में शामिल हुए अनिल यादव (फोटो- न्यूज ट्रैक)
लखनऊ: कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता अनिल यादव (Anil Yadav) कांग्रेस में शामिल हो गए। खुद प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने अनिल यादव को सदस्यता ग्रहण करायी। उन्होंने पार्टी के तरफ से गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।
अनिल यादव को गुलदस्ता देते अजय कुमार लल्लू (फोटो- न्यूज ट्रैक)
इस मौके पर जय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) और अनिल यादव के साथ एमएलसी दीपक सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
आपको बता दें कि महज 22 साल के उम्र में अनिल यादव (Anil Yadav) को सपा का मेन बॉडी का अध्यक्ष बनाए गए थे।
अनिल यादव को सदस्यता दिलाते अज कुमार लल्लू (फोटो- न्यूज ट्रैक)
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता के रूप में अनिल यादव ने अपने विपक्षियों की जमकर खिचाई की है। वहीं कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी के नेता इसे गेम चेंजर के रूप में देख रहे हैं।
खबर है कि कांग्रेस अनिल यादव को नोएडा विधानसभा का प्रत्याशी के रूप में उतार सकती है। बताया जा रहा है कि अनिल यादव को कांग्रेस की ओर रूख करने के पीछे उनकी पत्नी पंखुड़ी पाठक का हाथ।