बरेली: भ्रष्टाचार की जड़ों ने देश को इस कदर तक खोखला कर दिया है कि आज के समय में सड़क पर खड़े ट्रैफिक सिपाही से लेकर कई विभागों के आला अधिकारी तक रिश्वत मांगने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला यूपी के बरेली का है, जहां बिजली विभाग के एक बाबू व्यावसायिक कनेक्शन लगवाने के नाम पर 40 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे। पीड़ित ने जब इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से की, तो आरोपी बाबू को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। बाबू को पकडने वाली टीम मे इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह भी शामिल रहे।
क्या है पूरा मामला ?
- ये बरेली के सुभाषनगर करगैना इलाके की घटना है।
- दीपक ने अपनी मां के नाम पर एक व्यावसायिक कनेक्शन के लिए आवेदन किया था
- बिजली विभाग का बाबू बसंत कुमार 40 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर मांग रहा था।
- दीपक ने बाबू की पूरी बात मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली।
- रिकॉर्डिंग में बाबू जेई, एक्सईएन और एसडीओ सभी को पैसे बांटने की बात कह रहा है।
- बाबू से परेशान दीपक से इसकी शिकायत एसीबी से कर दी।
- बिजली विभाग पहुंचकर दीपक ने 500-500 के 28 नोट बाबू को दिए।
- जैसे ही बाबू ने रकम को गिनना शुरू किया, एसीबी ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
क्या दी आरोपी बाबू ने सफाई ?
- आरोपी बाबू बसंत कुमार ने इस पूरी घटना को एक साजिश करार दिया है।
- उसका कहना है कि उसे साजिश के तहत फंसाया गया है।
एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक ने क्या कहा ?
- प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि अगर किसी विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो आप 9454401653 पर शिकायत कर सकते हैं। आपकी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी, जैसे कि इस मामले में की गई।