97000 Shikshak Bharti: राजधानी लखनऊ में शिक्षक अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, लगाए शिक्षा मंत्री चोर है के नारे

97000 Shikshak Bharti: 97000 नई सहायक भर्ती की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस के पास जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने थाली और चम्मच के साथ प्रदर्शन किया साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।

Published By :  Shreya
Update: 2022-01-03 08:39 GMT

अभ्यर्थियों का प्रदर्शन (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)  

97000 Shikshak Bharti: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Shiksha Parishad) के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापक की भर्ती योगी सरकार (Yogi Government) के लिए गले की फाँस बन गयी है। आए दिन बेसिक शिक्षा में भर्ती (Basic Shiksha Bharti) की माँग को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी माँग को लेकर 97000 नई सहायक भर्ती की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस के पास जमकर हंगामा किया। अभ्यर्थियों ने थाली और चम्मच के साथ प्रदर्शन किया साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की।

शिक्षक अभ्यर्थी विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस दल ने उन्हें लाल बत्ती चौराहे पर ही घेर लिया। पुलिस के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया और उनके एक दल को बेसिक शिक्षा मंत्री के पास बातचीत करने के लिए भी भेजा। 

ईकोगार्डेन में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी

आपको बता दें अभ्यर्थी लंबे समय से बेसिक शिक्षा में 97000 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन ईकोगार्डेन में प्रदर्शन कर रहे हैं। हालाँकि सरकार द्वारा अभी तक इनकी किसी भी माँग पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News