Ayodhya Jam: महाकुंभ का जाम अयोध्या पहुंचा, अब रामनगरी में भी जद्दोजहद

Ayodhya Jam: महाकुंभ के बाद अब अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। प्रयागराज की तरह अयोध्या में भी जाम की स्थिति है। अयोध्या आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम लगा है।;

Update:2025-02-10 14:28 IST

Ayodhya Jam: महाकुंभ के साथ-साथ रामनगरी यानी अयोध्या में भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। यहां भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है महाकुंभ से बड़ी संख्या में लगातार श्रद्धालु अयाेध्या पहुंच रहे हैं। अयाेध्या में श्रद्धालु राम लला की दर्शन और पूजन करने राम मंदिर जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद से अयोध्या में भी महाकुंभ जैसे हालात हो गए है। भीषण जाम लगा हुआ है।

बताया जा रहा है कि अयोध्या शहर से लेकर गलियों और ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं की दस्तक है। जगह-जगह कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। शहर में प्रवेश मार्ग पर भी गाड़ियों की लंबी कतार है देखी जा रही है।

वीडियो में देखें अयोध्या की हालत

आस्था के कतार में श्रद्धालु

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के बाहर जगह-जगह बनाया गया है। होल्डिंग एरिया, कतार में लगाकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराया जा रहा है। यही नहीं राम मंदिर और हनुमानगढी पर कई किलोमीटर लम्बी लगी है। लखनऊ, गोरखपुर,प्रयागराज और अंबेडकर नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण जाम लगा है। बताया जा रहा है कि कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है।

Tags: