Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या के राम मंदिर के शिखर की खूबसूरत तस्वीरें आई सामने, भव्य नक्काशी जीत रही लोगों का दिल
Ayodhya Ram Mandir : 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाने वाली है और इसके लिए जोर-शोर से मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है। मंदिर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।;
Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है और हाल ही में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से मंदिर निर्माण के काम की तस्वीर शेयर की गई है जिसने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया है। जो तस्वीर सामने आई है वह बहुत ही आकर्षक और सुंदर है यही वजह है कि सभी का ध्यान इस ओर जा रहा है।
खूबसूरत है तस्वीरें
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से जो तस्वीरें शेयर की गई है वह मंदिर के गुंबद की है जिसमें कारीगरों की शानदार कलाकारी नजर आ रही है। गुंबद में कई तरह के खूबसूरत है आकर्षक फूलों की आकृतियों को उकेरा गया है जो बहुत ही शानदार दिखाई दे रही है। यहां पर भगवान के विभिन्न स्वरूपों की आकृति भी दिखाई दे रही है। मंदिर के पिलर आकर्षक डिजाइन में बनाए गए हैं जो सबका दिल जीत रहे हैं। सभी जगह इतनी अच्छी कलाकारी की गई है कि जब यह मंदिर बनकर तैयार होगा तो लोगों की आंखें फटी रह जाएगी।
गर्भगृह की तस्वीरें
गुंबद की तस्वीरों से पहले मंदिर के गर्भ गृह की तस्वीर भी सामने आई थी जो बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। इन तस्वीरों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा था कि गर्भ गृह लगभग बनकर तैयार हो गया है पर यहां पर खूबसूरत नक्काशी की गई है। गर्भ गृह की तस्वीरों को राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सोशल मीडिया पर शेयर किया था। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि रामलला का गर्भ गृह लगभग तैयार है। लाइट फिटिंग का काम पूरा कर लिया गया है और आपके साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर रहा हूं।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को आयोजित की गई है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों संपन्न होने वाला है और इसमें देश भर के साधु संत शामिल होंगे। देश के अलग-अलग स्थान से लगातार लोग भगवान राम के लिए वस्त्र बनाकर भेज रहे हैं। पुणे में ऐसे कई लोग हैं जो स्वर्ण के धागे से वस्त्र तैयार कर रहे हैं। इनमें से जो भी वस्त्र सबसे अच्छा लगेगा उसे रामलला को पहनाया जाएगा। 10 दिसंबर से इस आयोजन की शुरुआत हो जाएगी और तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 22 दिसंबर तक वस्त्र तैयार हो जाएगा उसके बाद भगवान राम को इसे पहनाया जाएगा। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का पूरे देश के राम भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।