Ayodhya News: रामपथ के निर्माण कार्यों की सुरक्षा में लापरवाही, गड्ढे में गिरकर युवक की मौत
Ayodhya News: राम की नगरी के विकास कार्य जोरों पर हैं, लेकिन यहां कार्यों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरती जाती है। यहां बन रहे रामपथ के लिए बने डक्ट (गड्ढे) में गिरकर एक शख्स हो मौत हो गई।
Ayodhya News: राम की नगरी के विकास कार्य जोरों पर हैं, लेकिन यहां कार्यों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरती जाती है। यहां बन रहे रामपथ के लिए बने डक्ट (गड्ढे) में गिरकर एक शख्स हो मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।
काम से घर लौटते वक्त डक्ट में गिरा युवक
नयाघाट से सहादतगंज तक रामपथ का निर्माण चल रहा है। जिसके लिए डक्ट निर्माण कराया गया है। बताया जाता है कि अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के बेगमपुरा महाराजा इंटर कॉलेज के पास रहने वाला 35 वर्षीय संतोष कुमार उर्फ पप्पू अयोध्या के बेनीगंज में धागा की कंपनी में काम करता है। रात में लगभग 11 बजे वह अपने कार्य से वापस घर जा रहा था। जब देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन की। शनिवार सुबह टेढ़ी बाजार के पास स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति के गढ्ढे में गिरे होने की सूचना दी। उसे आनन फानन में श्री राम अस्पताल लेकर लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Also Read
शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार
युवक की मौत से भड़के लोगों ने निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार पर कार्रवाई की मांग की है। आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं ले जाने दिया। लोगों की मांग थी कि तत्काल निर्माण एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। अधिकारियों से समझाने-बुझाने पर बमुश्किल लोग शांत हुए।
अयोध्या में पिता की डांट से क्षुब्ध होकर किशोर ने की खुदकुशी
शहर में पिता की डांट से क्षुब्ध होकर एक किशोर ने आत्महत्या कर ली। अभिषेक पांडे नाम के इस युवक ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली, मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नियमित स्कूल जाने के लिए मां-बाप ने किशोर को फटकार लगाई थी। अभिषेक पांडे अयोध्या कोतवाली की रानोपाली चौकी क्षेत्र निवासी था। उसकी मौत से परिवार वाले रो-रोकर बेहाल हैं। हर तरफ लोग यही कह रहे हैं कि जरा सी बात पर युवक इतना बड़ा कदम उठा लेगा, इसका किसी को अंदाजा भी नहीं था।