Azamgarh News: महाकुंभ भगदड़ में मृतकों और घायलों की सूची जारी करने की कांग्रेसियों ने की मांग, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Azamgarh News: कांग्रेस पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय से इस प्रकरण में हस्तक्षेप कर उत्तर प्रदेश सरकार से मृतक श्रद्धालुओं और घायलों की अविलंब सूची जारी करने का निर्देश देने की मांग की है;

Report :  Shravan Kumar
Update:2025-02-04 20:40 IST
Azamgarh News

कांग्रेसियों ने महाकुंभ भगदड़ में मृतकों और घायलों की सूची जारी करने की मांग (Photo- Social Media)

  • whatsapp icon

Azamgarh News: आज़मगढ़ जनपद के शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम के अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई हृदय विदारक घटना में मृत श्रद्धालुओं और घायलों की सूची उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए जाने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा।

महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में हुई भगदड़ के दौरान कई श्रद्धालुओं की दुखद मौत हो गई और कई घायल हो गए। इसके उपरांत अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मृत श्रद्धालुओं और घायलों की सूची जारी नहीं की गई जिससे घायलों और मृतकों के परिजनों को विश्वसनीय स्रोत से पता चल सके जिससे परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मृतक श्रद्धालुओं और घायलों की सूची जारी करने की मांग

कांग्रेस पार्टी ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय से इस प्रकरण में हस्तक्षेप कर उत्तर प्रदेश सरकार से मृतक श्रद्धालुओं और घायलों की अविलंब सूची जारी करने का निर्देश देने की मांग की है ताकि परिजनों को सही जानकारी प्राप्त हो सके।

श्री नजम ने कहा की मोदी, योगी की सरकार जिस तरह से महाकुंभ का प्रचार करने में अपनी गंभीरता दिखा रही थी उस तरह से व्यवस्था में गंभीर होते तो यह घटना न घटित होती सरकार को ईमानदारी से मृत श्रद्धालुओं और घायलों घायलों की सूची जारी करनी चाहिए ताकि उनके परिजन जो अभी तक अपने लोगों को खोज रहे हैं उनको संतुष्टि हो सके।

शाहिद खान ने कहा कि सरकार द्वारा महाकुंभ में जितनी व्यवस्था का दम भर रही थी उसमें विफल रही सरकार में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो घटना सीसीटीवी फुट फुटेज जारी करें और मृत श्रद्धालुओं और घायलों की अविलंब सूची जारी करे ताकि परिजनों को सही जानकारी प्राप्त हो सके।

रेयाजुल हसन ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए श्रद्धालुओं की सूची नहीं जारी कर रही है। संदीप कपूर ने कहा कि सनातनियों के फर्जी ठेकेदार बनते हैं क्या वो मृत श्रद्धालुओं का जो भी उनके परिजनों को नहीं देना चाहती कि वह अपने से उनका अंतिम संस्कार कर सके यह कृत्य बहुत ही निंदनीय है इन लोगों को भगवान भी माफ नहीं करेगा।

कार्यक्रम मे सर्वश्री तेजबहादुर यादव, शाहिद ख़ान, बेलाल अहमद बेग,रेयाज़ुल हसन,मुन्नू मौर्य, गोविंद शर्मा, संदीप कपूर,वीरेंद्र चौहान ,गिरीश चतुर्वेदी ,देवमुनि राजभर,मन्तराज यादव,मुशीर अहमद,समीर अहमद, बालचंद राम, प्रदीप यादव, धर्मेन्द्र यादव, बृजेश पांडेय, शंभू शास्त्री, रामप्यारे यादव, उमेशचंद गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News