Azamgarh News: बिस्तर पर युवक का रक्तरंजित शव मिला, फैली सनसनी, पुलिस जाँच मे जुटी

Azamgarh News: बेटे के शोर मचाने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई।;

Report :  Shravan Kumar
Update:2024-12-05 15:15 IST

Azamgarh Police  (photo: social media )

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के पुलसराय गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक का उसी के बिस्तर में रक्त रंजित शव मिला। सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई।

पुलसराय गांव निवासी रमाशंकर यादव (48) पुत्र स्व. वंशराज की गांव में ही किराने की दुकान थी। वह दुकान पर ही सोया करते थे। बुधवार को वह निमंत्रण में गए थे। निमंत्रण से आने के बाद वह रोज की तरह दुकान पर सो गए। वैसे तो उनकी दुकान प्रतिदिन सुबह छह बजे तक खुल जाती थी। लेकिन, गुरुवार की सुबह जब दुकान नहीं खुली तो उनके बेटे उन्हें जगाने के लिए पहुंचे। जब बिस्तर पर रखी रजाई को हटाया तो अंदर उनका रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था। बेटे के शोर मचाने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। मृतक के पुत्र द्वारा घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस बल ने सुबह किया गश्त

 जिले में शांति व्यवस्था क़ायम करने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर सुबह पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के बावली मोर से बस अड्डा आजमगढ़ से घंटाघर चौराहा से अग्रसेन चौराहे से कुंवर सिंह उद्यान तक पैदल गश्त किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तथा महिला थाना के पुलिस बल शामिल थी। इस अभियान से मिश्रित आबादी क्षेत्र के मस्जिद, मंदिरों की चेंकिंग की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त कर शासन के निर्देश पालन करने के लिए कहा गया है।

Tags:    

Similar News