Azamgarh news : अवैध देसी शराब की बिक्री पर दुकान सीज, दो लोग गिरफ्तार
Azamagrah News: आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी बाजार में शिकायत पर आबकारी टीम और स्थानीय पुलिस ने संचालित एक कंपोजिट मदिरा दुकान में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री की शिकायत पर आबकारी टीम और फूलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।;
Azamgarh News
Azamgarh News: 5 अप्रैल आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी बाजार में शिकायत पर आबकारी टीम और स्थानीय पुलिस ने संचालित एक कंपोजिट मदिरा दुकान में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री की शिकायत पर आबकारी टीम और फूलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।रात को की गई जांच में आरोप सही पाए जाने पर दुकान को सीज कर दिया गया।
इस दौरान दो विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया, जबकि ठीकेदार सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।आबकारी निरीक्षक संदीप त्रिपाठी ने बताया कि अंबारी बाजार में 1 अप्रैल से एक कंपोजिट मदिरा दुकान का संचालन हो रहा था। स्थानीय लोगों से शिकायत मिली थी कि इस दुकान में देशी शराब की अवैध बिक्री की जा रही है।
शिकायत की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार रात को फूलपुर कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद के साथ संयुक्त टीम ने दुकान पर छापेमारी की। जांच के दौरान कंपोजिट शॉप में 13 पाउच देशी शराब बरामद हुई, जो नियमों का उल्लंघन है।टीम ने मौके से दो विक्रेताओं, जटाधारी और हिमांशु, को हिरासत में ले लिया। दोनों दुकानों को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया।आबकारी निरीक्षक ने बताया कि दुकान के ठीकेदार प्रेमप्रकाश यादव और दोनों विक्रेताओं के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस और आबकारी विभाग आगे की जांच में जुट गया है।