Azamgarh News: पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत मामले में एसपी ने थानाध्यक्ष सहित दो को किया निलंबित, पीड़ित परिवार से मिले सपा सांसद धर्मेंद्र यादव
Azamgarh News: थाने में पीड़ित युवक की मौत पर सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि "पुलिस ने युवक को तीन दिन तक टॉर्चर किया उसको खाना तक नहीं दिया जाता था।;
पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत मामले में एसपी ने थानाध्यक्ष सहित दो को किया निलंबित (Photo- Social Media)
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के तरवा थाना क्षेत्र के उमरी पट्टी गांव के एक युवक की पुलिस हिरासत में हुई मौत जनपद में हलचल मच गई है। युवक को छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी तरवां कमलेश कुमार एक उप-निरीक्षक भीम सिंह और एक आरक्षी प्रमोद यादव को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह कारवाई की है।
पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत पर पीड़ित से मिले सपा सांसद धर्मेंद्र यादव
वहीं इस मामले के तूल पकड़ते ही समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। तरवा थाने में पीड़ित युवक की मौत पर उन्होंने कहा कि "पुलिस ने युवक को तीन दिन तक टॉर्चर किया उसको खाना तक नहीं दिया जाता था। पीड़ित परिवार के लोग मिलने आते थे तो उनको भगा दिया जाता था। पुलिस हिरासत में हुई मौत संदेहास्पद है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है उसको न्याय दिलाने का काम करेगी। सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में कुछ संगठन के लोग जो सरकार के इशारे पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला किया है इसमें सरकार की साजिश है।
ये है पूरा मामला
बताते दें कि तरवा थाना क्षेत्र के उमरी पट्टी निवासी सनी कुमार पुत्र हरिकांत के खिलाफ एक किशोरी पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा था। इस मामले में किशोरी के परिजनों ने तरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायती पत्र में परिजनों ने आरोप लगाया कि 28 मार्च को दोपहर 12:00 बजे किशोरी रास्ते से गुजर रही थी, तभी सनी कुमार ने मोबाइल पर तेज आवाज में अश्लील गाने बजाए और गलत इशारे किए। इससे परेशान होकर किशोरी ने शिकायत की थी।
पुलिस ने इस मामले में सनी कुमार को एक दिन पहले हिरासत में लिया था। लेकिन देर रात सनी ने थाने के बाथरूम में अपने लोअर के नाड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी तब हुई जब गार्ड ने बाथरूम की खिड़की खोली और सनी की लाश खिड़की पर लटकी हुई पाई। इसके बाद थाने की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सनी के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस कर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ कर दी है। ग्रामीणो ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल शुरू कर दिया है। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है।
वही सुप्रीम कोर्ट व मानवाधिकार आयोग की गाइडलाइन के अनुसार तीन डॉक्टरों को पैनल ने पोस्टमार्टम किया जिसकी वीडियो ग्राफी भी कराई गई है। पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ के मामले में उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति शांत है। कानून व्यवस्था को हाथ में किसी को लेने नहीं दिया जाएगा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। इस दौरान पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित तमाम सपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।