Azamgarh news :आजमगढ़ मे अस्पताल संचालक और मरीज के परिजनों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल पुलिस प्रशासन आई हरकत में
Azamgarh News पुलिस प्रशासन वायरल वीडियो की जानकारी होते ही इस मामले की जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहा है।
Azamgarh News :29 दिसम्बर आजमगढ़ जनपद मे मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है कि आपरेशन करने से मना करने पर हॉस्पिटल संचालक और मरीज के परिजनों के साथ जमकर मारपीट हुई।पुलिस प्रशासन वायरल वीडियो की जानकारी होते ही इस मामले की जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहा है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लालगंज स्थित आर्या हॉस्पीटल के सामने कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। लोगों की मानें तो जबरदस्ती आपरेशन को लेकर अस्पताल संचालक और तीमारदारों के बीच विवाद हो गया। धीरे-धीरे यह विवाद मारपीट में बदल गया। काफी देर तक यह मारपीट होती रही।
Azamgarh news :आजमगढ़ मे अस्पताल संचालक और मरीज के परिजनों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल पुलिस प्रशासन हरकत में@azamgarhpolice @Uppolice pic.twitter.com/xhyt85j1qm
— Ram-राम Krishna-कृष्ण f.B. (@rkvajpei) December 29, 2024
किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के बारे में जानकारी होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई।एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि उक्त मामले की जांच देवगांव कोतवाली प्रभारी को सौंपी गई है। यह तथ्य भी प्रकाश में आया है कि कुछ दिन पूर्व ही इस अस्पताल को सील किया गया था। इसके लिए सीएमओ द्वारा एक एसीएमओ को तैनात कर जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।