Azamgarh News: मारपीटकर जहर देकर उतरा मौत के घाट, पत्नी ने पट्टीदारों पर लगाया हत्या का आरोप

Azamgarh News: अंजली पाण्डेय पत्नी सुनील पाण्डेय ने बताया कि मेरे पति सुनील पाण्डेय साइकिल से उतरकर चैन को चढ़ाने लगे, इस दौरान करीब आठ की संख्या में आये लोगों ने घेरकर उनको मारना पीटना शुरू कर दिया।;

Update:2025-03-17 19:06 IST

पत्नी ने पट्टीदारों पर लगाया हत्या का आरोप (Photo- Social Media)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के भोगइचा गांव में मृतका की पत्नी ने आरोप लगाया कि पति को पट्टीदारों द्वारा मारपीट कर जहर देकर मार दिया गया है। मृतका की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि अहरौला थाना क्षेत्र के भोगईचा गांव निवासी अंजली पाण्डेय पत्नी सुनील पाण्डेय ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते रविवार शाम करीब 5:30 बजे उसका पति सुनील पांडेय घर से साइकिल से बाजार जा रहे थे।

साइकिल का चैन चढ़ाते समय किया गया हमला

रामसकल पांडेय के घर के सामने साइकिल का चैन उतर गया। मेरे पति सुनील पाण्डेय साइकिल से उतरकर चैन को चढ़ाने लगे, इस दौरान करीब आठ की संख्या में आये लोगों ने घेरकर उनको मारना पीटना शुरू कर दिया।

इसके बाद आरोपियों द्वारा मेरे पति को जहरीला पदार्थ पिला दिया गया। घटना की सूचना 112 नम्बर पर दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा सुनील पाण्डेय को अचेतावस्था में सीएचसी अहरौला में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टरों जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर जांच के बाद डाक्टरों ने सुनील पाण्डेय को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया

सुनील पांडेय तीन पुत्रियों व एक पुत्र के पिता थे वे तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। मृतक की पत्नी अंजलि पांडेय की तहरीर पर रामसकल पांडेय, रामदरश पांडेय, रवि पांडेय, विशाल पाण्डेय, प्रियंका, कमलावती सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस बाबत थाना अहरौला अनिल सिंह ने बताया कि मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार अगली कार्रवाई की जायेगी।

Tags:    

Similar News