Bahraich News: खौलता हुआ दूध गिरने से ढाई साल का मासूम बुरी तरह झुलसा
Bahraich News: खेलते खेलते कृष्णा खौलते हुए दूध के पास पहुंच गए वहां पर कोई अन्य परिजन मौजूद नहीं था जिसके चलते कृष्णा ने खौलते हुए दूध का भगोना अपने ऊपर गिरा लिया।;
खौलता हुआ दूध गिरने से ढाई साल का मासूम बुरी तरह झुलसा (Photo- Social Media)
Bahraich News: बहराइच जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अरगापुर के रहने वाले एक ढाई वर्षीय बालक के ऊपर खौलता हुआ दूध गिर जाने से मासूम बालक गंभीर रूप से झुलस गया। बुरी तरह झुलस चुके ढाई वर्षीय बालक को परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैयाटांड़ ले गए जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बालक को बहराइच की मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
खौलता हुआ दूध गिरने से मासूम मासूम बालक जला
परिजनों द्वारा मासूम बालक को बहराइच के मेडिकल कॉलेज एंबुलेंस की मदद से लाया गया और भर्ती किया गया। भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने मासूम बालक का इलाज शुरू किया। कुछ ही देर में बच्चे के शरीर पर दवाएं लगाई गई और उसका उपचार किया गया जिससे बच्चों को जलन से राहत मिली। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि यह साधारण बर्न है। कुछ दिनों इलाज चलने के बाद यह अपने आप सही हो जाएगा।
दरअसल, पूरा मामला बहराइच जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अरगापुर का है जहां के रहने वाले ढाई वर्षीय कृष्णा आज घर में ही खेल रहे थे की तभी चूल्हे पर दूध खौल रहा था। खेलते खेलते कृष्णा खौलते हुए दूध के पास पहुंच गए वहां पर कोई अन्य परिजन मौजूद नहीं था जिसके चलते कृष्णा ने खौलते हुए दूध का भगोना अपने ऊपर गिरा लिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। कृष्णा के झुलस जाने की खबर मिलते ही पूरे घर में हड़कंप मच गया।