Bahraich News: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर, बाइक पर सवार थे पांच लोग
Bahraich News: घायलों को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया है।;
Bahraich News: बहराइच जनपद के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के बहराइच लखनऊ मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया। एक मोटरसाइकिल पर पांच लोग सवार होकर सीतापुर से बाराबंकी जा रहे थे कि कैसरगंज के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को पीछे से ठोकर मार दी जिससे बाइक पर सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने एक घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। बाकी चार लोगों का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
दरअसल बाराबंकी निवासी महिला बिंदु अपने भाई और बच्चों के साथ एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सीतापुर अपने घायल छोटे भाई को देखने गई थी। बिंदु के साथ उनके तीनों बच्चे मोटरसाइकिल पर सवार थे और बिंदु अपने भाई के साथ इसी मोटरसाइकिल पर सवार थीं। सीतापुर से बहराइच होते हुए बाराबंकी जा रहे थे कि तभी कैसरगंज के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे बाईक अनियंत्रित हो गई और बाइक पर सवार सभी पांचों लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए कैसरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए सभी को बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा उपचार
घायलों को बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भरती कर लिया गया और डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया गया। लेकिन महिला बिंदु के भाई जो बाइक चला रहे थे उनको ज्यादा गंभीर चोटे लगी थी जिसको देखते हुए बहराइच मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। बाकी चार घायल बाराबंकी निवासी बिंदु और उनके तीनों बच्चों का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।