Banda News: DM जे. रीभा की केन तट पर दस्तक, जांचे सिंचाई विभाग के काम, तय की समय सीमा
Banda News Today: केन तट से लौटकर जिलाधिकारी श्रीमती रीभा ने बांदा नगर पालिका परिषद का रुख किया। अचानक पहुंचने पर हड़कंप मच गया।;
Banda News in Hindi: जिलाधिकारी जे. रीभा ने सोमवार को केन तट पर दस्तक देकर सिंचाई विभाग की कामों का निरीक्षण किया। केन नदी के दोनो ओर कनवारा, बरूआ डेरा तथा पिपरी में करीब 11 करोड़ के कटान निरोधक कामों का जायजा लेते हुए एक्सईएन से सवाल जवाब किए। एक्सईएन ने 90 फीसद काम पूरा होने का दावा किया।रीभा ने मार्च तक काम ओके करने की समय रेखा खींची। गुणवत्ता से समझौता न करने की हिदायत दी। बोलीं, पूरे काम की सतत निगरानी भी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान अनेक सिंचाई इंजीनियर भी मौजूद रहे।
अचानक पहुंची बांदा नगरपालिका, मचा हड़कंप, लगी निर्देशों की झड़ी
केन तट से लौटकर जिलाधिकारी श्रीमती रीभा ने बांदा नगर पालिका परिषद का रुख किया। अचानक पहुंचने पर हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी श्रीमती रीभा ने नगरपालिका परिषद कार्यालय और परिसर समेत सम्पत्ति और कर निर्धारण रजिस्टरों व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया। अधिशाषी अधिकारी नीलम चौधरी को अभिलेखों के व्यवस्थित रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, नगरपालिका परिषद परिसर में व्याप्त गंदगी और चोक नालियां तत्काल दुरुस्त कराएं। नगरपालिका की सभी संपत्तियों का अंकन सुनिश्चित किया जाए। सभी कुछ रजिस्टर बद्ध किया जाए। समय से कर निर्धारण कर राजस्व में इजाफा किया जाए। उन्होंने कहा, सभी कार्य को सलीके से सम्पादित किये जाएं।
झंडारोहण की धूम, राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने ली परेड की सलामी
सरकारी कार्यालयों और स्कूलों समेत विभिन्न संस्थानों में गणतंत्र दिवस की धूम रही। पुलिस लाइन में आयोजित भव्य परेड की सलामी जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने ली। चित्रकूटधाम रेंज डीआईजी अजय कुमार सिंह, बांदा एसपी अंकुर अग्रवाल और एएसपी शिवराज आदि मौजूद रहे। कमिश्नरी में कमिश्नर अजीत कुमार और कलेक्ट्रेट में डीएम जे. रीभा ने ध्वजारोहण किया।