Banda News: गैस पाइपलाइन डालने के नाम पर शहर वासियों को मिला अव्यवस्थाओं की सौगात
Banda News: कंपनी द्वारा जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे किए जा रहे हैं जहां पर इन गड्ढों के कारण पानी की पाइपलाइन टूट गई हैं और रोड पर बड़े-बड़े गद्दे हो गए हैं ।;
गैस पाइपलाइन डालने के नाम पर शहर वासियों को मिला अव्यवस्थाओं की सौगात (photo: social media )
Banda News: बांदा शहर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड कंपनी द्वारा गैस पाइपलाइन डालने का काम 10 महीने से किया जा रहा है जिससे लोगों वह सरकार को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तीन माह हो चुके हैं अभी तक इन्होंने गड्ढे नहीं पूरे भरे।
मामला बांदा शहर के सिविल लाइन इलाके का है जहां गैस कंपनी द्वारा गैस की पाइपलाइन डालने का काम हो रहा है। कंपनी द्वारा जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे किए जा रहे हैं जहां पर इन गड्ढों के कारण पानी की पाइपलाइन टूट गई हैं और रोड पर बड़े-बड़े गद्दे हो गए हैं, जिससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। आए दिन लोग गड्ढे में गिर रहे हैं , लोगों को गड्ढों में गिरने का खतरा बना हुआ है। गैस पाइप लाइन डालने वालों के पास कोई परमिशन नहीं।
रोडो को कंपनी द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा रहा
वार्ड मेंबर राममिलन वर्मा ने बताया कि यह रोड पीडब्ल्यूडी की है, वो जिम्मेदार। पर मेरे वार्ड में इन्होंने खुदाई की तो मना किया गया, परमिशन के बिना मेरा वार्ड नहीं खोदेंगे। वही पीडब्ल्यूडी विभाग का कहना है कि हमारी बनाई हुई रोडो को कंपनी द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा रहा है और हमसे परमिशन भी नहीं लिया गया। हम इनकी शिकायत विभागीय स्तर से करेंगे और साथ ही राजस्व की भरपाई भी गैस कंपनी की तरफ से वसूली जाएगी।
ग्रीन गैस द्वारा नई बनी रोड को काट दी गई
सहायक अभियंता राकेश कुमार (पीडब्ल्यूडी)ने बताया कि, 7 करोड़ की लागत से जेल रोड में ग्रीन गैस द्वारा नई बनी रोड को काट दी गई है बड़े बड़े गड्ढे हो गए। मौके पर पहुंच कर मैंने देखा सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए, जिसकी लिखित शिकायत कार्यवाही की जाएगी। अपने उच्च अधिकारियों सहित कमिश्नर और डीएम साहब को भी अवगत कराया जाएगा,संबंधित फर्म के खिलाफ एफआईआर की जाएगी जो हमारा नुकसान हुआ है। खुले हुए एरिया की नपाई कर पेनल्टी लगाई जाएगी। रिकवरी कर कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ FIR करेंगे।