Bhadohi Crime News: अज्ञात का गर्दन कटा शव बरामद, इलाके में डर का माहौल
औराई कोतवाली क्षेत्र के दत्तीपुर गांव के कृषि विज्ञान माइनर के पास अज्ञात युवक की हत्या कर किसी वाहन से फेंक दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है;
Bhadohi Crime News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद इन दिनों अपराध और अपराधियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अपराधी हत्या जैसे जघन्य अपराध कर रहे हैं। आजकल ये प्रकरण भी सामने आ रहा है कि अपराधी दूसरे इलाके से लोगों को लाकर हत्या करके शव फेंक के फरार हो जाते हैं। इनमें कुछ की शिनाख्त भी नहीं हो पाती। ताजी घटना आज गुरुवार को बीती रात औराई थाना क्षेत्र के दत्तीपुर, बसुआपट्टी बेजवां बार्डर स्थित कृषि विज्ञान माइनर के पास एक युवक का लावारिस गर्दन कटा शव बरामद हुआ। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
औराई थाना क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस pic(social media)
बता दें कि पुलिस कप्तान रामबदन सिंह ने वैसे तो अवैध शराब, वाहनों व छोटी-बड़ी चोरियों, ओवरलोडिंग, अतिक्रमण आदि पर अपना फोकस किया है, लेकिन इसी दरम्यान जिले में अज्ञात शव पाए जा रहे हैं। आज बीती रात औराई कोतवाली क्षेत्र के दत्तीपुर गांव के कृषि विज्ञान माइनर के पास अज्ञात युवक की हत्या कर किसी वाहन से फेंक दिया गया है। बताया जाता है कि लाश फेंककर जाते समय वाहन के टक्कर से रोड डिवाइडर भी ध्वस्त हो गया है। साथ ही उगापुर माइनर पर भी डिवाइडर टूट गया है। सुबह शौच जाते समय ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस हत्यारों के खोजबीन में जुट गई है। और संबंधित कार्रवाई कर रही है।