सहारनपुर: भीम आर्मी ने बोर्ड पर चेतावनी देते हुए लिखा- कृपया औकात में रहकर निकलें
भीम आर्मी ने जातीय हिंसा और तनाव के बीज सहारनपुर में एक भड़काऊ बोर्ड लगाया है। बोर्ड में ये नहीं बताया गया है कि ये किस जगह लगा है।;
लखनऊ/सहारनपुर: भीम आर्मी ने जातीय हिंसा और तनाव के बीच सहारनपुर में गुरुवार (1 जून ) को एक भड़काऊ बोर्ड लगाया है। बोर्ड में ये नहीं बताया गया है कि ये किस जगह लगा है। सफेद रंग के बोर्ड पर एक तरफ जय भीम, दूसरी तरफ जय भारत लिखा हुआ है।
बीच में चेतावनी देते हुए लिखा गया है, कि आगे एक किलोमीटर पर भीम सेना है, कृपया औकात में रहकर निकलें। भीम आर्मी के इस बोर्ड के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें...इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूर की सहारनपुर जातीय दंगे की न्यायिक जांच की मांग
सोशल मीडिया पर अपलोड किया
इस बीच भीम आर्मी के संस्थापक और सहारनपुर हिंसा के आरोपी चंद्रशेखर उर्फ रावण का एक और विडियो सामने आया है, जिसमें वो काफी उत्तेजक और चेतावनी भरे लहजे में बोल रहा है, और युवाओं को एकजुट रहने की अपील कर रहा है। विडियो मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। पुलिस विडियो के तैयार होने की लोकेशन की जानकारी में जुटाने में लग गई है।