बिजनौर: गंगा में अचानक आई बाढ़ में फंसी कार, ड्राइवर की ऐसे बची जान, देखें वीडियो
मूसलाधार बारिश के चलते बिजनौर के गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, पानी में फंसी कार को ग्रामीणों ने रेसकुए कर के बचाया।;
बिजनौर: पिछले 48 घंटों से लगातार पहाड़ो हो रही है बारिश के चलतें बिजनौर में गंगा का जलस्तर बढ़ गया हैं। मूसलाधार बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। जिसके चलते क्षेत्र में पलेज की खेती करने वाले किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है। उनकी मेहनत पर पानी फिर गया है। वहीं दूसरी तरफ अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से यहां एक कार फंस गई। गंगा के तेज बहाव के कारण घंटों रेसकुए जारी रहा। मंडावर में गंगा के तेज़ बहाव में एक कार फंस गई।
आपको बता दें, मूसलाधार बारिश के चलते गंगा नदी में फंसी कार में एक ड्राईवर सवार था, जिसने किसी तरह खुद की जान बचाते हुए कार से बहार की ओर कूद गया। वहीं वहा मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह कर पानी से निकलने के लिए घंटों जद्दोजेहद में जुटे रहे। ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे कार को बहने से बचाया और किनारे तक खीच कर ले आए।
बता दें, ये घटना थाना मण्डावर के रामपुर देवलगढ़ सेतु का है। गंगा नदी में बहती कार का वीडियो तेजी से वायरल रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गंगा का स्तर कितनी तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते कच्ची रोड बह गई साथ ही आस पास के सभी खेत भी इससे प्रभावित हुए हैं।
जलस्तर बढ़ने का खतरा
बढ़े जलस्तर से यहां अफरा-तफरी का माहौल है। किसान अपने कृषि उपकरणों को बचाने को भारी मशक्कत कर रहे हैं। अचानक बढ़ा पानी का स्तर लोगों के लिए खतरा पैदा कर रहा है। गंगा किनारे बसे गांव में भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है। मंडावर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा जागरूक किया जा रहा है कि 2 दिन से लगातार पहाड़ों पर हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। बढ़ते गंगा का जलस्तर में कोई भी किसान खेती करने के लिए गंगा पार ना जाए। इसके लिए मंडावर थाना अध्यक्ष द्वारा लाउडस्पीकर से गंगा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। गंगा किसी भी समय रौद्र रूप धारण कर सकती है जिससे कि गंगा के पार खेती करने वाले लोग गंगा में ना जाए इसके लिए ग्रामीणों को गंगा क्षेत्र के दूसरे छोर पर खेती करने से जाने के लिए रोका जा रहा है। जिससे किसी भी किसान के साथ कोई अनहोनी घटना ना हो।
कई किसानों की खेती गंगा में बह गई
जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के नांगल सोती व बालावाली से जुड़े गंगा खादर इलाके में अचानक से पानी आने के कारण गंगा के किनारे प्लेज़ की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ है। पहाड़ों पर हो रही बारिश से अचानक से गंगाजल का स्तर बढ़ गया है। उधर गंगा के उस पार प्लेज़ की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ है। ज्यादातर उनकी खेती गंगा में बह गई है। गंगा की तेज धार में एक कार भी चपेट में आ गई। बाद में किसानों की मदद से ट्रैक्टर के माध्यम से कार को निकाल लिया गया है। उधर मंडावर थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा गंगा इलाके से जुड़े क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें गंगा क्षेत्र में खेती ना करने जाने के लिए जागरूक किया गया है। साथ ही गंगा के उस पार कोई भी खेती करने के लिए ना जाए इसके लिए गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया गया है।