हिरासत में लिए गए विनय कटियार, कहा- दंगा भड़काने वाला समझ कर रोका गया

Update: 2016-01-18 09:10 GMT

कानपुर. बीजेपी नेता विनय कटियार को कानपुर प्रशासन ने सोमवार को हि‍रासत में ले लि‍या। वो फतेहपुर के जहानाबाद जा रहे थे, जहां 14 जनवरी को दो गुटों के बीच बवाल हुआ था। उन्‍हें कानपुर के सर्किट हाउस में रखा गया है। उन्होंने कहा, 'हम प्रशासन को दंगा भड़काने वाले लगे, इसलि‍ए हमें वहां जाने से रोक दिया गया।'

क्‍या है पूरा मामला?

* कानपुर जाजमऊ पुल से विनय कटियार को हि‍रासत में ले लिया गया।

* वो लखनऊ से फतेहपुर के जहानाबाद जा रहे थे।

* चकेरी पुलिस उन्हें सर्किट हाउस ले आई। इसकी सूचना मि‍लते ही कई बीजेपी नेता भी वहां पहुंच गए।

* बीजेपी नेताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वि‍नय कटि‍यार ने क्‍या कहा?

* प्रशासन को लगता है कि अगर हम वहां जाएंगे तो कुछ अनहोनी घटना घट जाएगी।

* प्रशासन को हम दंगा भड़काने वाले लगते हैं। यही वजह है कि वहां जाने ले रोक दिया गया।

* अगर हम वहां जाते तो मामला ठीक कर सकते थे। हम उस समय तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक पीड़ि‍तों को न्याय नहीं मिल जाता।

Tags:    

Similar News