UP MLC चुनाव में जीत पर गदगद BJP नेताओं ने CM योगी को दी बधाई, 36 में 33 सीटों पर खिला कमल
Lucknow: यूपी विधान परिषद चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बृजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ कई नेता ने बधाई दी।;
Lucknow: यूपी विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से विधान परिषद के चुनाव (UP MLC Election 2022) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली ऐतिहासिक जीत से बीजेपी के नेता गदगद हैं। बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार 36 में से 33 सीटों पर विजयी हुए हैं। नतीजे घोषित होने के बाद बीजेपी के तमाम नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलकर उन्हें बधाई दी, जिसमें डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya), दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak), प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Cabinet Minister Swatantra Dev Singh), परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) के साथ कई नेता मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे और आभार प्रकट किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)समेत तमाम शीर्ष नेताओं ने भी योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर बधाई दी थी.
27 में बीजेपी के 24 प्रत्याशी जीते
- मुरादाबाद-बिजनौर से सत्यपाल सिंह
- रामपुर-बरेली से कुंवर महाराज सिंह
- पीलीभीत-शाहजहांपुर से सुधीर गुप्ता
- सीतापुर से पवन कुमार सिंह
- लखनऊ-उन्नाव से रामचंद्र प्रधान
- रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह
- सुल्तानपुर से शैलेंद्र प्रताप सिंह
- बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह
- बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी
- गोंडा से अवधेश कुमार सिंह
- फैजाबाद से हरिओम पांडे
- बस्ती-सिद्धार्थनगर से सुभाष चंद्र उर्फ सुभाष यदुवंश
- गोरखपुर-महाराजगंज से सीपी चंद
- देवरिया से रतनपाल सिंह
- बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू भैया
- गाजीपुर से विशाल सिंह चंचल
- जौनपुर से बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू
- इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव
- झांसी-जालौन-ललितपुर से रामा निरंजन
- कानपुर-फतेहपुर से अविनाश सिंह चौहान
- इटावा-फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी
- आगरा-फिरोजाबाद से विजय शिवहरे
- मेरठ-गाजियाबाद से धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज
- मुजफ्फरनगर-सहारनपुर से वंदना वर्मा
9 प्रत्याशी निर्विरोध हुए थे निर्वाचित
- बदायूं से वागीश पाठक
- हरदोई से अशोक कुमार
- खीरी से अनूप कुमार गुप्ता
- मिर्जापुर-सोनभद्र से श्याम नारायण सिंह
- बांदा-हमीरपुर से जीतेंद्र सिंह सेंगर
- मथुरा-एटा-मैनपुरी से आशीष कुमार यादव
- मथुरा-एटा-मैनपुरी से ओम प्रकाश
- अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह
- बुलंदशहर से नरेंद्र सिंह भाटी
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक एक सीट जीती
- प्रतापगढ़- अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी
निर्दलीय के खाते में दो सीट
- आजमगढ़-मऊ से विक्रांत सिंह
- वाराणसी से अन्नपूर्णा सिंह
इस तरह से अब उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का दोनों सदनों में बहुमत होना तय है। यूपी में विधान परिषद की कुल 100 सीटें हैं। अब भारतीय जनता पार्टी के पास 35 एमएलसी हो गए हैं। जबकि समाजवादी पार्टी के 17, बहुजन समाज पार्टी के 04, कांग्रेस के 01, अपना दल एस-01, शिक्षक दल (गैर राजनीतिक) 02, निर्दलीय समहू- 01, निर्दलीय-01, निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल-01 हैं, जबकि 37 सीटें रिक्त हैं।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।