मनोज तिवारी ने सपा-कांग्रेस को कोसा, कहा- यूपी में नहींं है कांग्रेस

Update: 2016-07-18 07:13 GMT

बाराबंकी: भोजपुरी गायक और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो पहले ही सोच चुकी है कि हमे यूपी में कुछ मिलने वाला नहीं है। फायदे का सोचते तो प्रियंका जी आती राहुल जी आते शीला जी नहीं। इन लोगों ने मान लिया है की यूपी में उनके लिए कोई ज़मीन नहीं है। कांग्रेस ने मान लिया है कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी की हवा है इसलिए समय बेकार करने की कोई जरूरत नहीं। सांसद मनोज तिवारी बाराबंकी के शहादतगंज कसबे में स्थित गांधी पंचायती इंटर कॉलेज में एक प्रतिमा के अनावरण में आए थे।

यह भी पढ़ें... मनोज तिवारी ने कहा- जो देश से प्यार करेगा, वह भारत माता की जय बोलेगा

मनोज तिवारी ने कहा—

-शराबबंदी की तरफ सभी लोग अग्रसर हैं। शराब एक ऐसी चीज है जिससे बहुत कुछ बर्बादी हो रहा है।

-उससे पहले यह देखने की जरूरत है की वह जहरीली शराब लोगों को कैसे मिल गई जिससे की इतने लोगों की मौत हुई।

कश्मीर मुद्दे पर मनोज तिवारी ने कहा-

-कश्‍मीर मुद्देे पर तिवारी ने कहा कि इमरजेंसी नहीं लगी है क्योंकि ये सरकार कांग्रेस नहीं है।

-लेकिन जो कुछ कश्मीर में हो रहा था उसको पहले आंख बंद करके क्यों देखा जा रहा था।

-पहले यह बड़ा सवाल है अगर कोई व्यक्ति जो आतंकवाद के रस्ते पर है वह मारा ही जाएगा।

-मरने के बाद हमारे संस्कार हैं कि हम उसको अंतिम क्रिया के लिए उसके परिवार को देंगे।

-तिवारी ने कहा कि कश्मीरे में हमारी सेना पुरजोर जवाब दे रही है और जरूरत पड़ेगी तो लाहौर तक जाकर जवाब देंगे।

मनोज तिवारी ने कहा

-उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बननी तय है सबको देख लिया है और नरेंद्र मोदी को 73 सीट देने के बाद भी जो प्रदेश सरकार ने असहयोग अपनाया है।

-इसका एक ही निदान है की उत्तर प्रदेश को एक बार बीजेपी के हवाले दे दीजिये

-मनोज तिवारी ने कहा कि यूपी सही से फिल्म नीति अपनाती तो उसे बहुत लाभ होता लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

Tags:    

Similar News