BJP से शिव प्रताप शुक्ला जाएंगे RS, भूपेंद्र और दया शंकर विधान परिषद

Update: 2016-05-30 09:30 GMT

लखनऊ: बीजेपी ने सारी अटकलों को खारिज करते हुए सोमवार को राज्य सभा और विधान परिषद के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिेए हैं।

-पार्टी नेताओं के अनुसार शिव प्रताप शुक्ला को राज्यसभा के लिए, जबकि भूपेंद्र चौधरी और दया शंकर सिंह को विधान परिषद का प्रत्याशी बनाया गया है।

-अभी तक बीजेपी की लिस्ट ना जारी होने की वजह से अटकलों का बाजार गर्म था।

-राजनीति से जुड़े लोगों का एक खेमा इस बात को हवा दे रहा था, कि पार्टी हाल में बसपा से आये जुगुल किशोर को राज्यसभा भेज कर दलित वोटो में सेंधमारी की कोशिश करेगी।

-दूसरा धड़ा इस बात के कयास लगा रहा था कि पार्टी नरेंद मोदी विचार मंच की अध्यक्ष और गुजरात टॉयलेट मिशन चलाने वाली प्रीती महापात्रा को यूपी से राज्यसभा भेज सकती है।

-लेकिन पार्टी ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए इन तीनों नामों पर मोहर लगा दी। ये तीनों प्रत्याशी सोमवार को ही अपना नॉमिनेशन फाइल कर देंगे।

शुक्ल का करिअर

-राष्ट्रीय राजनीति में जाने से पहले शुक्ल बीजेपी यूपी यूनिट के वाइस प्रेसिडेंट हैं।

-इससे पहले शुक्ल प्रदेश में तीन बार कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

-वह गोरखपुर शहर से 4 बार एमएलए रहे हैं।

-लॉ ग्रेजुएट शुक्ल ने अपना राजनीतिक करिअर एबीवीपी से शुरू किया था।

Tags:    

Similar News