मायावती का PM मोदी पर हमला, कहा- क्या संगम में स्नान करने से धुल जाएंगे पाप?
मायावती ने सोमवार को कहा कि चुनाव के समय शाही स्नान करने से वादाखिलाफी या जनता पर किए जा रहे पाप क्या धुल जाएंगे। इसके अलावा बसपा सुप्रीमो ने किसान योजना को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा।
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ में आस्था की डुबकी लगी। पीएम मोदी की संगम में स्नान को लेकर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने उनपर निशाना साधा है।
यह भी पढ़ें.....SC ने पुलवामा और उरी हमले की कोर्ट की निगरानी में जांच वाली याचिका खारिज की
मायावती ने सोमवार को कहा कि चुनाव के समय शाही स्नान करने से वादाखिलाफी या जनता पर किए जा रहे पाप क्या धुल जाएंगे। इसके अलावा बसपा सुप्रीमो ने किसान योजना को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा।
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव के समय संगम में शाही स्नान करने से मोदी सरकार की चुनावी वादाखिलाफी, जनता से विश्वासघात व अन्य प्रकार की सरकारी जुल्म-ज्यादती व पाप क्या धुल जाएंगे? नोटबंदी, जीएसटी, जातिवाद, द्वेष व साम्प्रदायिकता आदि की जबरदस्त मार से त्रस्त लोग क्या बीजेपी को इतनी आसानी से माफ कर देंगे?
यह भी पढ़ें.....शॉर्ट फिल्म केटेगरी में ‘पीरियड’ को ऑस्कर अवार्ड मिलने पर झूम उठा UP का ये गांव
किसान योजना पर भी मायावती ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को किसान व खेतिहर मज़दूरों में अन्तर करना चाहिए। चुनाव से पहले 500 रु प्रति माह की सहायता भूमिहीन खेतिहर मज़दूरों हेतु तो ठीक है, लेकिन किसानों के लिए नहीं। किसान पैदावार का वाजिब मूल्य चाहते हैं। बीजेपी सरकार 5 साल में यह सुनिश्चित नहीं कर पाई, यह विफलता है।
यह भी पढ़ें.....कानपुर में बालाजी के दर्शन कर बोले राष्ट्रपति, कहा- दर्शन करने से मिलती है शांति
बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में विधि विधान से पूजा-अर्चना की और संगम में डुबकी भी लगाई, प्रधानमंत्री ने इस दौरान कुंभ क्षेत्र में कार्यरत सफाईकर्मचारियों का सम्मान भी किया।