मोदी-योगी राज में नही होगी ऑक्सीजन की कमी: सुरेंद्र नागर

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि मोदी व योगी सरकार में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी।;

Report :  Sandeep Tayal
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-06-21 18:11 IST
surendra singh nagar

टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन करते बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नागर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

  • whatsapp icon

Bulandshahr News: भाजपा के राज्यसभा सांसद व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि मोदी व योगी सरकार में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए गुलावठी के सीएचसी सेंटर पर भी 50 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा।

गुलावठी सीएससी सेंटर पर 18 प्लस आयु वर्ग के लोगों के लिए शुरू किए गए विशेष टीकाकरण अभियान के शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना का टीका जीवन रक्षक है इसको लेकर उत्पन्न भ्रांतियों में न पड़े और कोरोना से बचाव का टीका अवश्य लगवाएं।

इस अवसर पर सीएमओ दफ्तर शंखधर, सीएचसी प्रभारी डॉ. राकेश चंद्रा, डॉ. अमित सिंह, भाजपा नेता रमेश चंद जैन, शैलेश तेवतिया, अनिमेष अगस्तीन, संजीव कंसल, अशोक कंसल, राजेश अग्रवाल, राम कुमार कौशिक आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News